Hindi

Summer की हीट को करें बीट, 6 Sharbat पिलाकर मेहमानों को यूं करें खुश

Hindi

मेहमानों को बनाएं 6 शरबत

गर्मियां आ गई हैं और हमारे लिए शरीर के तापमान को नियंत्रित रखना आवश्यक है। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए और हाइड्रेट रहने के लिए आप घर में 6 तरह के शरबत बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोज शरबत

शरबत के लिए सबसे लोकप्रिय इस्तेमाल किया जाने वाला स्वाद गुलाब है, जिसे आमतौर पर पुडिंग और डेसर्ट के लिए उपयोग किया जाता है। गुलाब का शरबत इस मौसम के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

बेल का शरबत

हीट को बीट करने के लिए गर्मियों में बेल सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप इसका ताजा-ताजा फ्रेश शरबत बनाकर लुत्फ उठा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सौंफ का शरबत

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस दौरान तेज धूप और गर्मी से खुद को बचाए रखने के लिए आप सौंफ का शरबत बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रूह अफजा शरबत

रूह अफजा एक प्रसिद्ध शर्बत है जो गर्मियों में ताजगी देता है। यह जड़ी-बूटियों और टॉनिक से बना एक मीठा मिश्रण है। हीटस्ट्रोक और निर्जलीकरण के इलाज के लिए ये बेस्ट शरबत है। 

Image credits: freepik
Hindi

खस शरबत

ताजा ड्रिंक खस एसेंस, चीनी और पानी को मिलाकर तैयार किया जाता है। खस सार वेटिवर घास की जड़ों से मिलता है, इसका उपयोग मिल्कशेक, लस्सी, दही, आइसक्रीम के लिए किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पान गुलकंद

पान गुलकंद का शरबत भी शानदार लगता है। इसे डेजर्ट और ड्रिंक के तौर पर आप सर्व कर सकते हैं। पान का स्वाद एक रोमांचक स्वाद देता है।

Image credits: Image: Freepik

ओह नो... चावल में पड़ गया है ज्यादा पानी तो इस तरह दूर करें चिपचिपाहट

चुस्ती-फुर्ती हुई शरीर से हवा? गर्मी में पिएं 5 एनर्जेटिक Smoothies

प्लेन इडली हो गई है बोरिंग, अब खाएं ये 6 कलरफुल टेस्टी Idli

गर्मियों में रोज खाएं आइस एप्पल, वेट लॉस के साथ इम्यूनिटी होगी बूस्ट