Hindi

अंडा नहीं नाश्ते में बनाएं 6 चीजों के आमलेट, हेल्दी के साथ Delicious

Hindi

बेसन आमलेट

बेसन आमलेट बनाने के लिए बेसन का एक बैटर बना लें। इसमें अपनी पसंद की सब्जियां प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और सूखे मसाले डालकर नॉन स्टिक पैन में इसका हेल्दी आमलेट बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल आमलेट

अंडे की जगह आप मूंग दाल आमलेट भी बना सकते हैं। मूंग दाल को भिगोकर इसे पीस लें। इसमें सूखे मसाले और सब्जियां डालें और थोड़े से बटर के साथ इसके पैन केक बनाकर एक हेल्दी नाश्ता करें।

Image credits: social media
Hindi

ओटमील आमलेट

ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें दही मिलाकर अपने पसंद की सब्जी और मसाले स्वादानुसार डालें और इसके पैन केक बनाकर आप हेल्दी और टेस्टी आमलेट का स्वाद चख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाजरा पैनकेक

बाजरा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। बाजार को पानी में भिगोकर और पीसकर बैटर बना लें। इसमें सब्जियां और मसाले डालें। नॉन स्टिक पैन में बैटर डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें।

Image credits: social media
Hindi

वेजी आमलेट

चावल के आटे में दही, पानी डालकर इसका एक बैटर बना लें। इसमें ढेर सारी सब्जी जैसे- प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च डालें और नॉन स्टिक पैन पर पतले पतले पैन केक बनाकर नाश्ते में खाएं।

Image credits: social media
Hindi

पनीर आमलेट

प्रोटीन से भरपूर आमलेट बनाने के लिए आप अंडे की जगह पनीर का आमलेट भी बना सकते हैं। इसके लिए बेसन के बैटर से पैनकेक बनाएं और इस पर पनीर ग्रेट करके डालें और इन्हें रोल करके खाएं।

Image Credits: social media