Hindi

96% पानी से भरा ये फल, गर्मी से बचने के लिए इससे बनाएं 5 सुपर Food

Hindi

खीरे से बनी रेसिपी

आज हम आपको खीरे का इस्तेमाल करके बनाई जाने वाली 5 बेस्ट डिशेज बताने वाले हैं। जिनको आप गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए आजमा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

खीरा सुशी रोल

खीरे पर सॉस, क्रीम, मेयोनीज, लहसुन पेस्ट से बनी स्टफिंग को फैलाएं। इसमें स्मोक्ड साल्मन या हरी सब्जियों को भरकर दबाते हुए रोल बनाएं। सर्व करने के लिए आप ऊपर से तिल डालें।

Image credits: pexels
Hindi

खीरा पुदीना का जूस

खीरे के टुकड़ों में शहद, नींबू का रस , अदरक, पुदीने की पत्तियां और बर्फ के टुकड़ों को डालकर मिक्सी में पीस लें। अब इसे सर्विंग गिलास में छानकर सर्व करें। ये काफी रिफ्रेशिंग रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

खीरा सैंडविच

ब्रेड के स्लाइस पर चीज फैलाएं। ऊपर से मिर्च पाउडर, कटे हुए खीरे डालकर ऊपर से दूसरा ब्रेड रखकर इसे सैंडविच शेप में काटें। तैयार है आपका खीरा सैंडविच।

Image credits: pexels
Hindi

खीरे का रायता

दही को अच्छे से फेंट कर इसमें कद्दूकस किए हुए खीरे को डालें और इसमें भुना हुआ जीरा, काला नमक, पीसी राई, हरी मिर्च डालकर मिक्स करें। लो तैयार है आपका खीरे का रायता।

Image credits: pexels
Hindi

खीरा सलाद

खीरे के पतले टुकड़ों के साथ, नींबू का रस, जैतून का तेल, सफेद तिल, चीज, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करके इसे फ्रेश मिंट लीव के साथ सर्व करें।

Image Credits: pexels