Hindi

दूध हुआ महंगा तो NO Tension, इन देसी चीजों से बच्चों को दे प्रोटीन

Hindi

सोया मिल्क

सोया मिल्क में दूध के समान पोषण मिलता है। इसमें 100ml आपको 2.4ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है। बच्चे को घर पर बनाकर सोया मिल्क पिलाएं।

Image credits: Getty
Hindi

अंडा

प्रोटीन के लिए आप अंडा की तरफ भी देख सकते हैं। एक अंडा में 6 ग्राम प्रोटीन दे देता है। इसके अलावा हेल्दी फैट्स, विटामिन बी,डी और कई जरूरी पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टोफू

टोफू सोयाबीन से बनता है। हर 100 ग्राम में 21 ग्राम प्रोटीन मिलता है। यह भी पोषण से भरपूर होता हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दाल और बीन्स

दाल और बीन्स में भी हैवी प्रोटीन होता है। इसमें फाइबर, कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं। बच्चों को और खुद भी दाल-बीन्स खाने की आदत डालें।

Image credits: Getty
Hindi

चिकन और मछली

चिकन और मछली प्रोटीन का पावर हाउस है। अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो इसका सेवन जरूर करें।100 ग्राम में 18-33 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है।

Image credits: pexels

नकली दूध की पहचान के Easy Tips & Hacks, दूधिया भी कान पकड़ बोलेगा सॉरी

गाय-भैंस का छोड़ वेट लॉस के लिए रोज पिएं इन 6 चीजों का दूध

50 डिग्री में भी बॉडी को कूल रखेंगे 7 सुपरफूड, पसीने की होगी छुट्टी

लीची में छुपे हैं सेहत के कई राज, बस 15 दिन कर लें इसका भरपूर सेवन