पेट भर जाएगा पर मुंह रहेगा चलता, अगर खाएंगे ये 6 बंगाली वेज डिश
Food Jun 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
छाना भापा
पनीर के टुकड़ों को सरसों, हरी मिर्च, ताज़े नारियल, लहसुन से बने पेस्ट में मैरिनेट किया जाता है। फिर केले के पत्तों के बीच में रखकर इसे स्टीम किया जाता है।
Image credits: instagram/cakesandcurries
Hindi
झींगे पोस्तो
तोरई को लहसुन और मिर्च के साथ पीसे गए पोस्ता दाने (खसखस) के साथ पकाया जाता है। देसी घी में डाला जाता है। चावल के साथ इसे सर्व किया जाता है।
Image credits: Instagram/thebombaycanteen
Hindi
धोकार डालना
चने की दाल को कुछ मसालों के साथ पीस लिया जाता है फिर इसे एक गहरी थाली में फैलाकर भाप में पकाया जाता है।चौकोर काटने के बाद इसे डीप फ्राई किया जाता है और फिर ग्रेवी में डाला जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
शुक्तो
शुक्तो में ढेर सारी सब्जियां डालकर बनाई जाती हैं। कद्दू, आलू, बैंगन, सहजन, सेम समेत कई सब्जियों को काली सरसों के पेस्ट और दूसरे कई मसालों के साथ दूध में पकाया जाता है।
Image credits: intagram/thebombaycanteen
Hindi
पौटोलेर दोरमा
परवल को स्कूप करके इसके बीज निकाल दिया जाता है। फिर इसमें पनीर और ड्राय फ्रूट्स का मिक्सचर भर दिया जाता है। फिर इसे डीप फ्राय करके एक क्रीमी ग्रेवी में पकाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मोचार घौंटो
केले का फूल से इस डिश को तैयार किया जाता है। फूल को बारीक काट लिया जाता है, फिर इसे भाप में पकाया जाता है। इसके बाद इसे घी में आलू और मसालों के साथ भूना जाता है।