Food

समर में बच्चे टिफिन दें ये 6 हेल्दी डिश, उंगलियां चाटकर कर खा जाएंगे

Image credits: freepik

क्विनोआ-छोले और एवोकाडो सलाद

उबले हुए क्विनोआ, छोले को कटे हुए एवोकाडो, चेरी टमाटर, खीरे के स्लाइस और कटी हुई हर्ब्स के साथ मिलाएं। इसके उपर ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। नमक और चीज डालकर चटपचा सलाद बनाएं।

Image credits: freepik

टोफू के साथ वेजिटेबल स्टिर-फ्राई

टोफू क्यूब्स को शिमला मिर्च, ब्रोकली, गाजर और स्नैप मटर जैसी सब्जियों के साथ भूनें। इसमें सोया सॉस, लहसुन, अदरक और तिल के तेल डालें। फिर इसमें चीज मिलाकर एक टेस्टी डिश तैयार करें।

Image credits: pexels

मेडिटेरेनियन वेजी रैप

साबुत गेहूं के रैप या टॉर्टिला पर हम्मस फैलाएं।इसमें कटे हुए खीरे, टमाटर, शिमला मिर्च, लाल प्याज, जैतून और फ़ेटा चीज़ भरें। इसे कसकर रोल करें और पिनव्हील में काटें।

Image credits: Freepik

वेजिटेबल सुशी रोल

पके हुए सुशी चावल को नोरी (समुद्री शैवाल) की शीट पर फैलाएं। इसके ऊपर कटी हुई खीरा, एवोकाडो, गाजर और बेल मिर्च रखें और मैट को रोल कर लें। सोया सॉस के साथ इसे सर्व करें।

Image credits: youtube

मिनी वेजी फ्रिटाटास

अंडों को शिमला मिर्च, पालक, टमाटर और प्याज जैसी कटी हुई सब्जियों के साथ फेंटें। इस मिश्रण को मफिन टिन में डालें और पकने तक बेक करें। बच्चों को यह भी पसंद आती है।

Image credits: freepik

पालक के परांठे विद चीज

पालक का पराठा बनाकर उसके अंदर फ्राई पनीर और चीज को रखकर हल्का सॉस डालें। फिर इसे फोल्ड करके लंच बॉक्स में दें। हेल्दी और टेस्टी डिश खाकर बच्चे खाली टिफिन वापस घर लाएंगे।

Image credits: social media