किचन रहेगा एकदम ठंडा, चुभती-जलती गर्मी में खाना बनाने के कूल 5 Hacks
Food Jun 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
किचन कूलिंग टिप्स
चुभती-जलती गर्मी में महिलाओं का किचन में काम करना मुश्किल हो जाता है। जानें पांच ऐसी जबरदस्त kitchen cooling tips, जो तापमान को कम कर सकती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
ढीले-ढाले कपड़े पहनें
किचन में हमेशा कॉटन के ढीले-ढाले कपड़े पहनें। टाइट और मोटे फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इससे आपको और ज्यादा गर्मी का एहसास हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
चूना का पेंट
किचन को नेचुरली ठंडा रखने के लिए आप एक-दो कोट चूना का पेंट करवा सकती हैं। चूना किचन के तापमान को कम करता है और सूरज की रोशनी के प्रभाव को भी कम करने में मदद करता है।
Image credits: pexels
Hindi
कुकिंग की तैयारी
गर्मी में कुकिंग से पहले आप कुकिंग की तैयारी पहले ही बाहर बैठकर कर लें। सब्जी काटना, आटा लगाना काम पंखे या एसी में बैठकर आराम से करें। फिर किचन में जाकर कुकिंग का काम करें।
Image credits: pexels
Hindi
इंडक्शन का इस्तेमाल
किचन में गैस से निकलने वाली आग और ज्यादा गर्म लगती है, जिससे तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में इंडक्शन का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि फ्लेम नहीं निकलती है और कुकिंग भी जल्दी होती है।
Image credits: pexels
Hindi
किचन अप्लायंसेज
आप अच्छे किचन अप्लायंसेज में इन्वेस्ट करें। अच्छी सी चिमनी या एग्जॉस्ट फैन किचन में जरूर लगाएं, क्योंकि हीट और धुआं फैन या चिमनी के जरिए बाहर निकल जाता है।