Pakistani Food चखकर टपक जाएगी लार, Eid पर डिनर में बनाएं ये 7 Recipes
Food Jun 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
पाकिस्तानी की 7 फेमस डिश
ईद के मौके पर अगर आप मेहमानों को दावत पर बुला रहे हैं तो खाने में इस बार कुछ स्पेशल ट्राई करें। आप घर पर पाकिस्तानी की 7 फेमस नॉन वेज डिश तैयार कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नल्ली निहारी
नल्ली निहारी एक धीमी गति से पकाया जाने वाला स्टू है जिसमें हड्डियों के साथ मटन के टुकड़े डाले जाते हैं। पक जाने पर मटन नरम और रसदार हो जाता है। इसे पाकिस्तानी में खूब खाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मटन बिरयानी
ढेर सारे खड़े मसालों के साथ आप ईद पर मटन बिरयानी भी तैयार कर सकती हैं। इसे रायता और चटनी के साथ परोसें। मेहमान वाकई उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
चिकन कबाब
ईद पर मेहमानों के खाने को लेकर परेशान हैं तो आप चिकन कबाब बना सकती हैं। दही, अदरक और लहसुन के पेस्ट में इसे पकाएं। इसे रोटी या नान के साथ सर्व करें।
Image credits: social media
Hindi
चिकन कीमा मसाला
अलग आप कुछ अलग रेसपी ट्राई करना चाहती हैं तो चिकन कीमा मसाला बना सकती हैं। ये पाकिस्तान की फेमस डिश में से एक है। इसे पुलाव और रोटी के साथ परोसें।
Image credits: Social media
Hindi
चिकन साजी
ईद के लिए चिकन साजी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। इसमें चिकन को 8-9 घंटों के लिए मैरीनेशन किया जाता है। बाद में बार्बीक्यू और मसालों के साथ इसे सर्व करते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
चिकन कढ़ाई
अगर आप कुछ सिंपल बनाना चाहती हैं तो ईद के मौके पर चिकन कढ़ाई बना सकती हैं। ये 45 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
तंदूरी चिकन टिक्का
ईद पर बच्चों के लिए आप तंदूरी चिकन टिक्का चुन सकती हैं। आप चटनी या सॉस संग सर्व करें। ये हेल्दी होने के साथ-साथ जल्दी तैयार भी हो जाता है।