Hindi

हेल्थ संग स्वाद रहेगा बरकरार,सिर्फ 5 मिनट में बनाएं 7 इजी ब्रेकफास्ट

Hindi

मसाला ऑमलेट

ब्रेकफास्ट दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए जरूरी है। लेट होने के चक्कर में नाश्ता नही करते हैं तो 5 मिनट में मसाला ऑमलेट बन सकते हैं, सब्जियों, अंडो से बनी ये डिश बेहद टेस्टी होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दलिया

ब्रेकफास्ट में दलिया भी अच्छा ऑप्शन है। आप मीठी या फिर नमकीन दलिया बना सकते हैं। ये काफी वक्त तक हंगर कंट्रोल करती हैं। वहीं इसे बच्चों से लेकर बड़े तक खूब पसंद करते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोहा

बच्चों को स्कूल के लिए लेट हो रहा है तो 5 मिनट में पोहा बना सकती हैं। ढेर सारी सब्जियों, मूंगफली दानों से बना पोहा खाने में लाजवाब होता है जो नाश्ते के लिए बनाया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेसन चिला

समय-समय पर क्रेविंग परेशान करती हैं तो नाश्ते में बेसन चिला चुनें। ये लो कैलोरी डिश है जो लंबे वक्त तक पेट भरा रखती हैं। आप इसे चटनी या सॉस संग सर्व करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेज सैंडविच

फिटनेस फ्रीक हैं तो नाश्ते में वेच सैंडविच ट्राई करें। ये हेल्दी होने के साथ लंबे वक्त क्रेविंग से बचाता है। अगर सब्जियां नहीं खाते हैं तो फ्रूट सैंडविच बना सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट योगार्ट

ताजे फलो से तैयार फ्रूट योगार्ड सुबह के लिए रिफ्रेशिंग नाश्ता है। ये एक तरह की स्मूदी है, यदि हैवी नाश्ता नहीं पसंद करते हैं तो ये ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

उपमा

सूजी से बनी ये डिश लो कैलोरी होती है,वेटलॉस कर रहे हैं तो ये नाश्ते चुनें। ढेर सारे सब्जियों के साथ इसे आप ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

हर रोज होगी भरवां करेले की डिमांड, बस इन Tips से दूर करें कड़वाहट

पोहा-पूरी से हो गईं बोर तो बनाएं टेस्टी पालक इडली,जानें रेसिपी

वेजीटेरियन या नॉन-वेजीटेरियन, कैसी है Dimple Yadav की फूड चॉइस?

इंफेक्शन होगा कोसो दूर, Monsoon में इम्यूनिटी बूस्ट करेंगे ये 8 FOOD