Hindi

मनी प्लांट बढ़ेगा रॉकेट की स्पीड से! बस अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स

Hindi

सूर्य की रौशनी

किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए सूर्य की रौशनी बहुत जरूरी है, मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे सूर्य की रौशनी जरूर मिले।

Image credits: gemini
Hindi

प्याज का छिलका पानी

सिलिका और सल्फर देता है, जिससे नए पत्ते जल्दी निकलते हैं। इसे 10 दिन में एक बार डालें।

Image credits: gemini
Hindi

मूंग दाल का पानी

मूंग दाल का पानी मनी प्लांट के पौधे में प्रोटीन और नाइट्रोजन बढ़ाता है। प्लांट की वाइन लंबी और मोटी होती है।

Image credits: gemini
Hindi

एलोवेरा जेल + पानी

एलोवेरा जेल और पानी मनी प्लांट के लिए बहुत बढ़िया सॉल्युशन है। ये रूट ग्रोथ तेज करता है और कटिंग जल्दी पकती है, महीने में दो बार डालें।

Image credits: gemini
Hindi

नीम पानी

नीम का पानी मनी प्लांट में मौजूद फंगस और कीड़ों से बचाता है। प्लांट को बीमार नहीं पड़ने देता, जिससे ग्रोथ रुकती नहीं।

Image credits: gemini
Hindi

चावल का पानी

चावल का पानी स्टार्च से भरपूर होता है। ये मिट्टी को माइक्रोब्स देता है और पत्ते तेजी से बढ़ते हैं।

Image credits: gemini

Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट