किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए सूर्य की रौशनी बहुत जरूरी है, मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे सूर्य की रौशनी जरूर मिले।
सिलिका और सल्फर देता है, जिससे नए पत्ते जल्दी निकलते हैं। इसे 10 दिन में एक बार डालें।
मूंग दाल का पानी मनी प्लांट के पौधे में प्रोटीन और नाइट्रोजन बढ़ाता है। प्लांट की वाइन लंबी और मोटी होती है।
एलोवेरा जेल और पानी मनी प्लांट के लिए बहुत बढ़िया सॉल्युशन है। ये रूट ग्रोथ तेज करता है और कटिंग जल्दी पकती है, महीने में दो बार डालें।
नीम का पानी मनी प्लांट में मौजूद फंगस और कीड़ों से बचाता है। प्लांट को बीमार नहीं पड़ने देता, जिससे ग्रोथ रुकती नहीं।
चावल का पानी स्टार्च से भरपूर होता है। ये मिट्टी को माइक्रोब्स देता है और पत्ते तेजी से बढ़ते हैं।