Health

PCOD से हो चुकीं तंग, रोजाना करें 5 योगासन, जिससे रहेंगी मस्त मलंग

Image credits: pexels

पीसीओएस के लिए योगासन

पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या होने के कारण महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन फीमेल हार्मोन से ज्यादा एंड्रोजन मेल हार्मोन बनने लगते हैं। जानें इसके लिए 3 योगासन।

Image credits: pexels

सेतु बंधासन

सेतु बंधासन के लिए ग्लूट्स, कोर और क्वाड्रिसेप मसल्स को एंगेज करते हुए, लोअर बैक को जितना हो सके ऊपर उठाएं। ब्रिज पोज कोर के आस-पास वजन कम करके पेल्विक मसल्स को मजबूत करता है।

Image credits: pexels

भुजंगासन

भुजंगासन करते समय गहरी सांस लेते रहें और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ें। शुरू में इस आसन को 30 सेकंड तक करें। इसके बाद धीरे-धीरे आप समयावधि एक मिनट तक बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pexels

त्रिकोणासन

इससे एसिडिटी से छुटकारा मिलता हैं। चिंता, तनाव, कमर और पीठ का दर्द गायब कर पेट पर जमी चर्बी और मोटापा दूर कर PCOS में असरदार है। शरीर को सुडौल, मजबूर और लचीला बनाता हैं।

Image credits: pexels

मार्जरी आसन

मार्जरीआसन, रीढ़ की हड्डी को पूरी तरह से फैलाने में मदद करता है। यह पाचन के लिए भी कई लाभ प्रदान करता है, सुनने की क्षमता बढ़ाता है और सांस लेने की समस्याओं को कम कर सकता है।

Image credits: pexels

चक्रासन

इसका अभ्यास सुबह या शाम करने का प्रयास करें जब आपका शरीर और दिमाग ज्यादा शांत हो। चक्रासन आपके हाथ, पैर और पेट की मांसपेशियों को सक्रिय करता है।

Image credits: pexels