Hindi

पीरियड्स में योग करना सही या नहीं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Hindi

क्या पीरियड्स में करना चाहिए योगासन

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीरियड्स की शुरुआती 2 दिन में योग करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होती है और महिलाओं को रेस्ट की जरूरत होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीरियड्स में कितने दिन बाद योग करें

पीरियड्स के 2-3 दिन बाद आप योगा करना शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में हल्के-फुल्के योगासन करें, जिससे कमर, पेट, पीठ दर्द की प्रॉब्लम कम होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीरियड्स में कौन से योगासन करें मार्जरी आसन

मार्जरी आसन करने के लिए घुटनों के बल बैठें, हथेली जमीन पर रखें, गहरी सांस लें और गर्दन को ऊपर उठाएं। कमर नीचे रखें, सांस छोड़ते हुए गर्दन नीचे लाए और पीठ ऊंची करें।

Image credits: facebook
Hindi

पर्वतासन

पर्वतासन करने के लिए पालथी मालकर सीधी मुद्रा में बैठ जाएं। सांस खींचते हुए दोनों हाथों को जोड़कर ऊपर उठाएं। कुछ देर रुकें, सांस छोड़ते हुए नीचे लें जाएं और इस आसन को दोहराएं।

Image credits: freepik
Hindi

बद्ध कोणासन

बद्ध कोणासन करने के लिए पालथी मारकर बैठें, पैरों के पंजों को आपस में जोड़ें, घुटनों और जांघों को जमीन पर सटाकर रखें। गहरी सांस लेते हुए कुछ देर इसी पोजीशन में रहें।

Image credits: facebook
Hindi

कटिचक्रासन

कटिचक्रासन करने के लिए सीधे खड़े हो जाए हाथों को आमने-सामने की ओर ऊपर उठाएं। सांस छोड़ते हुए कमर दाएं घूमाएं, सांस लेते हुए वापस लौटें। सांस छोड़ते हुए बाएं घूमें।

Image credits: facebook
Hindi

वज्रासन

वज्रासन करने के लिए घुटने के बल बैठ जाएं। हथेलियां को घुटने पर रखें, गहरी सांस लें और धीरे से सांस छोड़े। कुछ देर इसी पोजीशन में रहें।

Image credits: facebook
Hindi

अनुलोम विलोम

पीरियड के दौरान अनुलोम विलोम करना भी बहुत फायदेमंद होता है। सुखासन में बैठे, अंगूठे से नाक के बाएं छेद बंद करें दाएं से सांस लें। फिर दाएं छेंद को बंद कर बाएं से सांस छोड़ें।

Image credits: freepik
Hindi

भ्रामरी आसन

भ्रामरी आसन करने के लिए अंगूठे से कान और बीच की उंगलियों से आंखों को बंद करें। गहरी सांस लें, नाक से सांस छोड़ते हुए मुंह से भंवरे जैसी आवाज करें।

Image credits: facebook

Penises में मिला माइक्रोप्लास्टिक, क्या इससे हो सकता है ED?

योग के बाद क्या खाएं है कन्फ्यूजन? तो वेट लॉस के लिए लें ये हेल्दी फूड

टेंशन हो जाएगा छूमंतर, करें ये 3 आसान योगासन, मिलेगी जी भरके शांति

रग-रग में दौड़ उठेगी चुस्ती फुर्ती, योग करने से पहले खाएं 8 सुपरफूड