Hindi

योग के बाद क्या खाएं है कन्फ्यूजन? तो वेट लॉस के लिए लें ये हेल्दी फूड

Hindi

योग करने के कितने समय बाद कुछ खाएं

योग करने के साथ-साथ आपको अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आप योग करने से 1 घंटे पहले लाइट डाइट लें और योग करने के 1 घंटे बाद ही कुछ खाना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

फलों की स्मूदी

योग करने के बाद अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो फलों की स्मूदी बना सकते हैं। आप लो फैट आलमंड मिल्क, केला, बेरीज, चिया सीड और नट्स डालकर हेल्दी स्मूदी बनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मूंग दाल चीला

योग करने के बाद मूंग दाल चीला खाना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप मूंग दाल को भिगोकर पीस लें और इसमें सूखे मसाले और पसंद की सब्जियां डालकर चीला बनाकर इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ओट्स खिचड़ी

आप ओट्स में तरह-तरह की सब्जियां डालकर नमकीन ओट्स खिचड़ी भी बना सकते हैं। यह लंबे समय तक आपके पेट को भरा रखता है और वेट लॉस में भी मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एवोकाडो टोस्ट

एवोकाडो हेल्दी फैट से भरपूर होता है। ऐसे में आप व्होल ग्रेन ब्रेड पर एवोकाडो को मैश करके इसमें नमक, काली मिर्च फ्रेश वेजिटेबल्स डालकर ब्रेड के ऊपर स्प्रेड करें और इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

चुकंदर, पालक और टमाटर का जूस

वेट लॉस के लिए आप चुकंदर, पालक और टमाटर को बराबर मात्रा में लेकर इनका जूस बना लें। इसमें थोड़ा सा नमक, काली मिर्च और शहद डालें और इस जूस का सेवन आप कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्विन्वा सलाद

क्विन्वा प्रोटीन से भरपूर होता है। आप क्विन्वा को हल्का सा उबाल कर इसमें अपने पसंद की सब्जी काट कर डालें। ऊपर से नींबू का रस नमक, काली मिर्च और ऑलिव ऑयल डालकर इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

उबले अंडे

आप विटामिन डी और b12 से भरपूर अंडे का सेवन कर सकते हैं। आप अंडे को उबाल लें, चाहे तो स्क्रैंबल एग या वेज आमलेट बनाकर भी खा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सलाद का बड़ा कटोरा

योग करने के आधे घंटे बाद आप हेल्दी सलाद बनाएं। इसमें ककड़ी, गाजर, बीटरूट, बॉयल बींस, नट्स और सीड्स डालें और ऑलिव ऑयल की ड्रेसिंग डालकर इसका सेवन करें।

Image Credits: Freepik