फेमस सिंगर अल्का याग्निक एक रेयर डिसऑर्डर की चपेट में आ गई हैं। उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। अपनी आवाज से पूरी दुनिया में पहचान वाली
अल्का याग्निक ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। सिंगर ने बताया कि एक दिन फ्लाइट से बाहर आते वक्त उन्हें अचानक इस बात का आभास हुआ कि वे सुन नहीं पा रही है।
अल्का याग्निक के डायग्नोसिस के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस हो गया है। ऐसा वायरल अटैक के कारण हुआ है।
सिंगर ने कहा कि अचानक हुई इस घटना से मैं स्तब्ध हूं। जब तक मैं ठीक नहीं हो जाती हूं तब तक मेरे लिए दुआएं करिए।
मैं अपने फैंस और युवा साथियों से ये कहना चाहूंगी कि आप ज्यादा भड़ीकले और लाउड म्यूजिक से दूर रहिए। हेडफोन्स भी दूरी बनाइए।
सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस इंटर्नल ईयर, वेस्टिबुलोकोकलियर नर्व या ब्रेन के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर्स के भीतर हेयर सेल्स के नुकसान के कारण होती है।
बहरापन रोकने के लिए अपने टेलीविज़न या साउंड सिस्टम को तेज आवाज में चालू न करें। अगर आप शोर करने वाले उपकरण का उपयोग कर रहे हैं तो ईयर प्रोटेक्टर पहनें। ईयर वैक्स को ठीक से हटाएं।