अल्का याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद, इस रेयर बीमारी की हुई शिकार
Health Jun 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अल्का याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद
फेमस सिंगर अल्का याग्निक एक रेयर डिसऑर्डर की चपेट में आ गई हैं। उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। अपनी आवाज से पूरी दुनिया में पहचान वाली
Image credits: Instagram
Hindi
सिंगर ने बयां किया अपना दर्द
अल्का याग्निक ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। सिंगर ने बताया कि एक दिन फ्लाइट से बाहर आते वक्त उन्हें अचानक इस बात का आभास हुआ कि वे सुन नहीं पा रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की शिकार हुईं अल्का
अल्का याग्निक के डायग्नोसिस के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस हो गया है। ऐसा वायरल अटैक के कारण हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
फैंस से मांगा सपोर्ट
सिंगर ने कहा कि अचानक हुई इस घटना से मैं स्तब्ध हूं। जब तक मैं ठीक नहीं हो जाती हूं तब तक मेरे लिए दुआएं करिए।
Image credits: Instagram
Hindi
लाउड म्यूजिक से दूर रहिए
मैं अपने फैंस और युवा साथियों से ये कहना चाहूंगी कि आप ज्यादा भड़ीकले और लाउड म्यूजिक से दूर रहिए। हेडफोन्स भी दूरी बनाइए।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या होता है रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस
सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस इंटर्नल ईयर, वेस्टिबुलोकोकलियर नर्व या ब्रेन के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर्स के भीतर हेयर सेल्स के नुकसान के कारण होती है।
Image credits: freepik
Hindi
आवाज सुनने की शक्ति को बचा कर रखें
बहरापन रोकने के लिए अपने टेलीविज़न या साउंड सिस्टम को तेज आवाज में चालू न करें। अगर आप शोर करने वाले उपकरण का उपयोग कर रहे हैं तो ईयर प्रोटेक्टर पहनें। ईयर वैक्स को ठीक से हटाएं।