इन 7 चीजों से इंट्रोवर्ट लोग होते हैं परेशान, क्या आपने भी किया नोटिस
Health Jun 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
अचानक गेस्ट का आ जाना
साइकोलॉजिस्ट की मानें तो इंटोवर्ट लोग अचानक आए गेस्ट से भी खुश नहीं होते हैं। वो अकेले समय को महत्व देते हैं, उस वक्त रिचार्ज होते हैं और चिंतन करते हैं। अचानक गेस्ट बाधा बनते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
स्मॉल टॉक
इंटोवर्ट लोगों को छोटी-छोटी बातें एनर्जी की बर्बादी लगती है। यह उन्हें थका देती है। वे बातों में सार और गहराई चाहते हैं, छोटी-छोटी बातचीत में नहीं मिलती है।
Image credits: pexels
Hindi
फोकस प्वाइंट बनना
क्या आपने कभी 'सबकी नज़रें मुझ पर हैं' मुहावरा सुना है? इंट्रोवर्ट लोगों के लिए, यह सपने से ज़्यादा दुःस्वप्न जैसा है। वो शो स्टार बनने की जगह वो भीड़ में घुलना मिलना चाहते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
नेटवर्किंग इवेंट
इंट्रोवर्ट आमने-सामने की बातचीत करना पसंद करते हैं। वो बोलने से विचारों को समझने के लिए वक्त लेते हैं। लेकिन नेटवर्किंग इवेंट में उनपर तेज़-तर्रार बातचीत का दबाव होता है।
Image credits: pexels
Hindi
अधिक उत्तेजक वातावरण
लाउड म्यूजिक, तेज रोशनी, नाचते-गाते लोगों के बीच भी इंट्रोवर्ट लोग परेशान हो जाते हैं। यह चिंता, चिड़चिड़ापन और थकावट की भावनाओं को जन्म दे सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
ओपन ऑफिस
मनोवैज्ञानिक शोध से पता चलता है कि इंट्रोवर्ट लोग शांत, एकांत वातावरण में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्हें खुला ऑफिस नहीं पसंद होता है। वो कलिग के बीच असहज पाते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बहुत ज़्यादा आराम नहीं पसंद
इंट्रोवर्ट लोग ज्यादा सोचने और चिंतन करने के लिए ज्यादा एक्टिवट होते हैं। इसलिए रिचार्ज करने के लिए शांत समय की जरूरत होती है।लेकिन दिमाग को व्यस्त रखने के लिए एक्टिविटी चाहते हैं।