Hindi

Yoga अगर पहली बार कर रहे हैं तो ध्यान रखें 5 बातें, नहीं होगी इंजरी

Hindi

योगा का पहला नियम

योग को हमेशा खाली पेट किया जाना चाहिए। यहां तक की ब्लैडर भी योग करते समय खाली होना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

वार्म अप और कूल डाउन

योग करने से पहले वार्म अप और खत्म करने के बाद कूल डाउन करने के लिए भी समय दें। इससे फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है और चोट लगने की आशंका कम रहती है।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सपर्ट गाइडेंस

योग करने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसे किसी प्रोफेशनल से पहले सीख लें या फिर किसी एक्सपर्ट की गाइडेंस में करें। ताकि कभी कोई इंजरी ना हो।

Image credits: pexels
Hindi

हाइड्रेशन बहुत जरूरी

योग करते समय खुद को हाइड्रेट रखें पर जरूरत से ज्यादा पानी न पीयें, क्योंकि एक भरा हुआ पेट योगासन प्रैक्टिन में परेशानी दे सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कब ना करें योग

अगर आपको कोई चोट लगी है तो ऐसी स्थिति में योग न करें। पूरी तरह से ठीक हो जाने पर ही शुरू करें।

Image credits: pexels
Hindi

ब्रीदिंग पर फोकस

सांस लेना योग में सबसे जरूरी है। योग करते समय सांस को जानबूझकर रोकना नहीं चाहिए। हमेशा अपनी ब्रीदिंग पर फोकस करना चाहिए। 

Image Credits: pexels