टेंशन हो जाएगा छूमंतर, करें ये 2 आसान योगासन, मिलेगी जी भरके शांति
Health Jun 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
मेंटल हेल्थ पर फोकर करना जरूरी
शारीरिक हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर फोकस करना जरूरी है। अगर ये खराब हो गया तो फिर इसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है। हार्ट का धड़कना बंद हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
चिंता-तनाव से जूझ रहे हैं लोग
ऑफिस में काम का प्रेशर हो या फिर पढ़ाई करके कुछ बनने की चाहत, कई कारणों से आज के दौर में लोग तनाव से जूझ रहे हैं। इन तनाव को दूर करने के लिए आप योगा का सहारा ले सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
2 योगा दिलाएंगा एंजाइटी और तनाव से राहत
2 योग आसन करने से एंजाइटी और तनाव से राहत मिल सकती है। अपने डेली लाइफ में थोड़ा सा वक्त निकालकर इसे कीजिए और मेंटल पीस पा लीजिए।
Image credits: instagram
Hindi
वज्रासन
चिंता और तनाव को दूर करने के लिए आप वज्रासन करें।इसे करने से ब्लड फ्लो सही होता है। शरीर और दिमाग रिलैक्श करता है। अच्छी नींद आती है। स्ट्रेस और एंजाइटी से राहत मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
मार्जरासन
अगर आप एंजाइटी और स्ट्रेस से जूझ रहे हैं तो मार्जरासन करें। यह रीढ़ की हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती को बढ़ावा देता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और तनाव कम होता है।
Image credits: freepik
Hindi
सुखासन से स्ट्रेस होगा कम
स्ट्रेस कम करने के लिए आप नियमित रूप से सुखासन का अभ्यास कर सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए रोजाना करीब 10 मिनट तक सुखासन का अभ्यास करें।