Hindi

Penises में मिला माइक्रोप्लास्टिक, क्या इससे हो सकता है ED?

Hindi

पीनस में मिला माइक्रोप्लास्टिक

अपनी तरह के पहले स्टडी में वैज्ञानिकों ने इंसान के पीनस में माइक्रोप्लास्टिक की खोज की है। स्टडी में 6 में से 5 पीनस के टिश्यू सैंपल में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया।

Image credits: Freepik
Hindi

पहले टेस्टिकल्स में मिले थे माइक्रोप्लास्टिक

इससे पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य विशेष रूप से ED (Erectile Dysfunction) पर इसके असर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले टेस्टिकल्स और सीमन में माइक्रोप्लास्टिक मिले थे।

Image credits: Freepik
Hindi

इंसान की सेहत पर असर डाल रहे माइक्रोप्लास्टिक

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इम्पोटेंस रिसर्च में प्रकाशित स्टडी से पता चला है कि माइक्रोप्लास्टिक का इंसान की सेहत पर कितना व्यापक असर पड़ रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

शोधकर्ताओं ने लिए थे सर्जरी कराने वाले छह पुरुषों के सैंपल

शोधकर्ताओं की टीम ने मियामी यूनिवर्सिटी में अगस्त और सितंबर 2023 के बीच इरेक्टाइल डिसफंक्शन से संबंधित सर्जरी करवाने वाले छह पुरुषों से ऊतक के नमूने लिए।

Image credits: Freepik
Hindi

6 में से 5 नमूनों में मिले माइक्रोप्लास्टिक्स

वैज्ञानिकों ने केमिकल इमेजिंग का उपयोग कर नमूनों का विश्लेषण किया। इस दौरान उन्हें पांच नमूनों में माइक्रोप्लास्टिक्स मिले।

Image credits: Freepik
Hindi

पीनस में मिले सात प्रकार के माइक्रोप्लास्टिक

वैज्ञानिकों ने बताया कि पीनस के ऊतकों में सात प्रकार के माइक्रोप्लास्टिक पाए गए। इनमें पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट और पॉलीप्रोपाइलीन सबसे अधिक थे।

Image credits: Freepik
Hindi

प्लास्टिक की बोतलों में होता है पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट

पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट का इस्तेमाल प्लास्टिक की बोतलों और फूड पैकेजिंग में होता है। पॉलीप्रोपाइलीन आमतौर पर प्लास्टिक की बोतल के ढक्कनों में पाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने वाले के शरीर में नहीं मिला माइक्रोप्लास्टिक

शोध का नेतृत्व करने वाले डॉ. रंजीत रामासामी ने बताया कि जिस एक व्यक्ति के सैंपल में माइक्रोप्लास्टिक नहीं पाया गया वह प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत कम करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या माइक्रोप्लास्टिक से हो सकता है इरेक्टाइल डिस्फंक्शन?

माइक्रोप्लास्टिक 0.2 इंच से छोटे प्लास्टिक होते हैं। ये खाने, पीने, सांस लेने और यहां तक ​​कि शारीरिक संपर्क से भी शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इरेक्शन के दौरान होता है खून का अधिक प्रवाह

एक स्टडी के अनुसार इरेक्शन के दौरान बहुत अधिक खून के प्रवाह के कारण मानव पीनस अतिसंवेदनशील हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आपस में जुड़ सकते हैं माइक्रोप्लास्टिक

वैज्ञानिकों को संदेह है कि इरेक्शन के दौरान रक्त वाहिकाओं के फैलाव से ऐसा वातावरण बन सकता है जहां शरीर में खून के साथ घूम रहे माइक्रोप्लास्टिक आपस में जुड़ सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अभी और करना होगा रिसर्च

ऐसा होने पर ये पीनस के ऊतकों में जमा हो सकते हैं। रामासामी ने कहा है कि इसे पूरी तरह से समझने के लिए अभी और रिसर्च किया जाना बाकी है।

Image credits: Freepik
Hindi

पता करना होगा किस प्रकार के माइक्रोप्लास्टिक्स का संबंध Ed से है

यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या माइक्रोप्लास्टिक्स का संबंध ED से है। क्या कोई स्तर है जिसके बाद यह ED की वजह बन सकता है। किस प्रकार के माइक्रोप्लास्टिक्स ऐसा करते हैं।

Image credits: Freepik

योग के बाद क्या खाएं है कन्फ्यूजन? तो वेट लॉस के लिए लें ये हेल्दी फूड

टेंशन हो जाएगा छूमंतर, करें ये 3 आसान योगासन, मिलेगी जी भरके शांति

रग-रग में दौड़ उठेगी चुस्ती फुर्ती, योग करने से पहले खाएं 8 सुपरफूड

अल्का याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद, इस रेयर बीमारी की हुई शिकार