सिर्फ 50 रु में देशी बूटी से तैयार करें शैंपू, घने-लंबे हो जाएंगे बाल
Health Sep 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
रीठा से चमक उठेंगे बाल
आयुर्वेद में रीठा को फायदेमंद जड़ी-बूटी बताया गया है। रीठा से निकलने वाला झाग बालों को साफ करने के साथ ही उन्हें मजबूत और घना बनता है।
Image credits: Social media
Hindi
बालों के लिए मेथी दाना
मेथी में पाया जाने वाला प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड बालों को झड़ने से रोकता है और शाइन देता है। इसे पानी में भिगोकर पीसकर बालों में लगाया जा सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
बालों की न्यूट्रीशन के लिए शिकाकाई
शिकाकाई के पाउडर को बालों में लगाने से उनकी ग्रोथ बढ़ती है और साथ ही स्कैल्प की गंदगी दूर होती है। शिकाकाई को पानी में उबाल कर भी इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
बालों के लिए आंवला
विटामिन c युक्त आंवला बालों की सफेदी रोक कर उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है। आवंले के पाउडर का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
कैसे घर में बनाएं देशी शैंपू
आप 200 रुपये में आंवला, शिकाकाई, रीठा, मेथी दाना के 100 ग्राम पैकेट खरीदें। सभी सामग्री का 1 चौथाई हिस्सा लेकर मिलाएं। रात भर पानी में भीगने दें और सुबह उबाल कर रख लें।
Image credits: Social media
Hindi
50 रुपये में तैयार देशी शैंपू
पानी ठंडा होने पर पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे में धो लें। आपको महीने में चार बार देशी शैंपू इस्तेमाल करना है। एक दिन की लागत 50 रु आएगी।
Image credits: Social media
Hindi
हो जाएंगे बाल सिल्की-सिल्की
एक बार देशी शैंपू बनाने की लागत 50 रुपये आएगी। बाल सूखने के बाद सिल्की और मजबूत दिखेंगे। आपको बालों को छूकर ही पता चल जाएगा कि हर में बना शैंपू कितना असरकारी है।