Health

ब्लैक कॉफी पीकर झटपट करें वजन कम, बस ध्यान रखें ये बातें

Image credits: pexels

मेटाबॉलिज्म के दर को बढ़ाता है

कॉफी में कैफीन होता है, जो अस्थायी रूप से आपके मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ा सकता है और शरीर द्वारा जलायी जाने वाली कैलोरी की संख्या को बढ़ा सकता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image credits: pexels

एनर्जी करता है बूस्ट

कॉफी के एनर्जी बढ़ाने वाले गुण शारीरिक एक्टिविटी को प्रोत्साहित करता है। जो वजन घटाने के लिए जरूरी होता है।

Image credits: pexels

एक्सराइज में बेहतर प्रदर्शन

कॉफी की कैफीन सामग्री सहनशक्ति और व्यायाम प्रदर्शन में सुधार कर सकती है। जिससे संभावित रूप से अधिक प्रभावी वर्कआउट हो सकता है।

Image credits: freepik

कॉफी का साइड इफेक्ट

अगर दिन भर में 2 से 3 कप कॉफी लेते हैं तो फिर सही है, लेकिन इससे ज्यादा इसका सेवन कई तरह के निगेटिव असर शरीर पर डालता है।

Image credits: Getty

तनाव और कोर्टिसोल

अत्यधिक कैफीन का सेवन से खासकर के संवेदनशील व्यक्तियों में तनाव के स्तर और तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के प्रोडक्शन को बढ़ा सकता है। ऊंचे कोर्टिसोल स्तर से वजन बढ़ सकता है।

Image credits: pexels

नींद में खलल

बहुत अधिक कैफीन या दिन में बाद में इसका सेवन नींद के पैटर्न को बाधित कर सकता है। नींद की खराब गुणवत्ता और अपर्याप्त नींद वजन बढ़ने और वजन कम करने में कठिनाई से जुड़ी है।

Image credits: pexels

पाचन संबंधी समस्याएं

कॉफी कभी-कभी कुछ व्यक्तियों में पाचन संबंधी परेशानी पैदा कर सकती है, जो हेल्थ और वजन घटाने के प्रयासों को प्रभावित कर सकती है।

Image credits: freepik

वजन घटाने के प्रयासों में कॉफी को शामिल करने के टिप्स

Image credits: freepik

ब्लैक कॉफ़ी चुनें

ब्लैक कॉफी का चुनाव करें। इसमें चीनी, सिरप या फिर क्रीम वाली दूध बिल्कुल ना मिलाएं। इससे कैलोरी की मात्रा कम रहती है।

Image credits: Getty

समय का ध्यान रखें

नींद में खलल को रोकने के लिए दिन के अंत में अत्यधिक कैफीन के सेवन से बचें। वर्कआउट से पहले एक कप कॉफी पीने से वजन कम होता है।

Image credits: pexels