Hindi

Bobby ने 4 महीने नहीं छुई चीनी, इस डाइट से बनाई रणबीर से ज्यादा बॉडी

Hindi

बॉबी की छाई फिजीक

बॉबी देओल की अपीयरेंस को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में खूब सराहा जा गया है। साथ ही उनकी फिजीक फिल्म में रणबीर कपूर को पीछे छोड़ती नजर आई। 

Image credits: social media
Hindi

4 महीने का ट्रांसफॉर्मेशन

बॉबी देओल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉबी देओल ने इसके लिए चार महीनों तक कड़ी मेहनत की है।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर से ज्यादा मस्कुलर बॉडी

बॉबी के ट्रेनर प्रज्वल ने उन्हें रणबीर कपूर से भी ज्यादा मस्कुलर बहुत मेहनत की। उन्होंने स्पेशल वर्कआउट रूटीन तैयार किया और बॉबी ने इसमें अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया।

Image credits: social media
Hindi

घटाया फैट परसेंट

बॉबी देओल ने अपना फैट परसेंट घटाकर 12 कर लिया। अभिनेता का वजन भी 85 से 90 के बीच ऊपर नीचे रहता था। इसके लिए वो सुबह-शाम 40 मिनट हाई-इंटेंसिटी कार्डियो करते थे। 

Image credits: social media
Hindi

4 महीने छोड़ा मीठा

पंजाबी होने के बावजूद बॉबी देओल से लिए फिक्स डाइट फॉलो करना आसान नहीं था। 4 महीने पर बॉबी को मिठाइयों से दूर रहना पड़ा। जबकि लगभग हर दिन उन्हें मिठाइयां खाना बहुत पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

एक्टर का डाइट प्लान

डाइट प्लान में सुबह उठकर अंडे खाते थे। नाश्ते में दलिया, दोपहर के भोजन में चावल और चिकन। शाम को सलाद और रात में मछली या चिकन खाते थे। ये कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व वसा का मिश्रण था।

Image credits: social media
Hindi

ऐसी थी वर्कआउट ट्रेनिंग

बॉबी की इंटेंस ट्रेनिंग में कार्डियो, वेट और फंक्शनल ट्रेनिंग शामिल थी। जबकि कार्डियो और वेट दोनों ने उन्हें बॉडी पाने में मदद की। वहीं फंक्शनल ने उनको ट्रांसफॉर्म किया निभाई।

Image Credits: social media