Hindi

हिरण से कहीं इंसान में ना फैल जाएं Zombie डिजिज, वैज्ञानिक हुए अलर्ट

Hindi

क्या है ​Zombie deer disease

यूएस सेंटर फॉर डिजि कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक जॉम्बी डियर डिजिज या क्रोनिक वेस्टिंग रोग एक प्रियन रोग है जो हिरण, एल्क,रेनडियर और मूस में होता है।

Image credits: pexels
Hindi

प्रियन रोग में क्या होता है

हेल्दी ब्रेन प्रोटीन को प्रियन द्वारा असामान्य रूप से मोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है।  इसमें मनुष्यों और जानवरों दोनों में बीमारियां पैदा करने की क्षमता है।

Image credits: Getty
Hindi

इन जगहों पर पाया गया जॉम्बी हिरण रोग

कनाडा,अमेरिका, नॉर्वे, दक्षिण कोरिया सहित उत्तरी अमेरिका के कुछ एरिया में जॉम्बी हिरण रोग पाया गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिरण, एल्क और मूस के 800 नमूनों में यह पाई गई है।

Image credits: pexels
Hindi

इंसानों में फैलने की आशंका

विशेषज्ञों की मानें तो यह स्लो मोशन वाला पेंडेमिक है और इसके इंसानों में भी फैलने की आशंका है। यह काफी घातक है और इसका कोई इलाज या वैक्सीन नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रियन रोग इंसान और जानवर को करता है प्रभावित

यूएस सीडीसी के अनुसार, प्रियन रोग मनुष्यों और जानवरों दोनों को प्रभावित करते हैं। संक्रमित जानवरों में लक्षण विकसित होने में एक साल से अधिक वक्त लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रियन रोग के लक्षण

तेजी से वजन घटना, लड़खड़ाना, गर्दन का टेढ़ा हो जाना और अन्य तंत्रिका संबंधी लक्षण हैं। इस बीमारी से संक्रमित जानवरों में होने वाले लक्षण सुस्ती, लार आना, कान झुकना है।

Image credits: pexels
Hindi

नहीं डरते जानवर

जॉम्बी डिजिज में जानवरों को ज्यादा पेशाब और प्यास लगने के लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा वो भयमुक्त हो जाते हैं। यानी लोगों से डर लगना उसका कम हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे बचे मनुष्य

बीमारी के प्रसार से बचने के लिए CDC उन हिरणों और एल्क को गोली न मारने, संभालने या उनका मांस न खाने की सलाह देता है।इसके साथ दस्ताना पहनकर जानवर को कपड़े पहनाने चाहिए।

Image credits: @Viral

नए साल की पार्टी में संभलकर, कहीं Covid-19 JN1 के हो ना जाए शिकार

सर्दियों में Back Pain होगा गायब, आज से ही 10 मिनट करें पांच Yoga Pose

आज ही से सर्दियों में पिएं 6 सूप, शादी तक बेली फैट होगा कम

हर साल दिसंबर में ही क्यों आता है कोविड-19 का नया वेरिएंट- जानें