Hindi

सर्दियों में Back Pain होगा गायब, आज से ही 10 मिनट करें पांच Yoga Pose

Hindi

कमर दर्द के लिए योगासन

अगर आप भी कमर दर्द से निजात पाना चाहती हैं तो आज हम आपको 5 सबसे आसान योगासन बता रहे हैं जो कि रोजाना करने से आप सर्दियों में इस समस्या को दूर कर सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हलासन

कमर दर्द से निपटने के लिए हलासन बेहद फायदेमंद माना जाता है। हलासन करने से न केवल मांसपेशियां मजबूत होती हैं बल्कि ये आंखों और ब्रेन को भी हेल्दी रहने में मदद मिलती है।

Image credits: pexels
Hindi

सेतुबंधासन

सेतुबंधासन पीठ को मजबूत बनाने वाला योगासन है। यह शरीर के पिछले हिस्से को पूरी तरह से फैलाता है, रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाने में मदद करता है और रीढ़ के स्वास्थ्य को जीवंत करता है।

Image credits: pexels
Hindi

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन के नियमित अभ्यास से आप कमर दर्द की परेशानी को दूर कर सकते हैं। इस योग के अभ्यास से शरीर को लचीला बनाया जा सकता है। यह योग कमर दर्द से राहत देने में कारगर है।

Image credits: pexels
Hindi

कैट-काउ पोज

इसे रोजाना करने से ऊपरी पीठ और गर्दन से तनाव मुक्त होता है। पीठ के निचले हिस्से और कटिस्नायुशूल के तनाव या दर्द से राहत मिलती है। साथ ही लचीलेपन में सुधार आता है।

Image credits: pexels
Hindi

धनुरासन

धनुरासन से उदर यानी पेट के सभी अंगों में खिंचाव आता है। इससे कब्ज की समस्या दूर और पाचन क्रिया में सुधार होता है। इससे कमर दर्द दूर होने के साथ-साथ रीढ़ का कड़ापन दूर होता है।

Image Credits: pexels