Hindi

AI एक्सपर्ट ने बताया वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये 7 दाल

Hindi

हरी दालें

ये डाइटरी फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं। वेट लॉस के लिए आप हरी दाल का इस्तेमाल खिचड़ी से लेकर सूप में कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भूरी दालें

ये दाल पकने पर अपना आकार बनाए रखती हैं। ये स्प्राउट्स, सलाद, कैसरोल और स्टर-फ्राई में बहुत बढ़िया लगती है।

Image credits: freepik
Hindi

तुअर दाल

इस दाल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा घरों में किया जाता है और यह कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है। ऐसे में इसका इस्तेमाल आप वेट लॉस जर्नी के दौरान कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

काली दाल

काली दाल एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर होती है। इनका स्वाद थोड़ा अखरोट जैसा होता है और ये पंजाबी मां की दाल और सलाद में परोसी जा सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

लाल मसूर की दाल

लाल मसूर की दाल जल्दी पक जाती है, जिससे ये सूप, स्टू और करी के लिए परफेक्ट हैं। कुछ दालों की तुलना में इनमें फाइबर की मात्रा कम होती है लेकिन फिर भी वे पौष्टिक होती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अंकुरित दालें

दालों को अंकुरित करने से उसके पोषण तत्व बढ़ जाते हैं और उन्हें पचाना आसान हो जाता है। अंकुरित दालों को सलाद, सैंडविच में मिलाया जा सकता है या नाश्ते के रूप में खाया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

पीली दाल (मूंग दाल)

पीली दाल अक्सर इंडियन डिश में उपयोग की जाती है और जल्दी पक जाती है। यह दाल सूप, चीला और खिचड़ी जैसी डिश बनाने के लिए बहुत अच्छी हैं।

Image Credits: freepik