Hindi

Panch Karma क्या है, जानें 7 चमत्कारी फायदे

Hindi

क्या है पंचकर्म

पंच कर्म या पंच क्रिया अर्थात पांच तरह की ऐसी क्रिया जिससे शरीर स्वस्थ होता है। यहां जानें इसके 7 फायदे।

Image credits: Social media
Hindi

पंचकर्म की 2 प्रक्रियाएं

पंचकर्म से पहले दो प्रक्रियाएं हैं, जिसे आपको पूरा करना आवश्यक होता है। पहला ऑयलेशन (शरीर में तेल लगाना) और दूसरा फॉमेंटेशन (शरीर से पसीना निकालना)।

Image credits: social media
Hindi

टॉक्सिन होते हैं बाहर

पंचकर्म आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। पंचकर्म आपके शरीर और दिमाग से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकलता है।

Image credits: Social media
Hindi

रोग प्रतिरोधक क्षमता

पंचकर्म से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है।

Image credits: Social media
Hindi

बढ़ती है उम्र

पंचकर्म आपकी बढ़ती उम्र को रोकता है। इससे आपके शरीर को बहुत आराम मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

पाचन क्रिया दुरुस्त

पंचकर्म आपके शरीर को पूरी तरह से आराम देता है। यह आपके शरीर की पाचन क्रिया को पूरी तरह से सही करता है।

Image credits: social media
Hindi

पंचकर्म बनाता है यंग

पंचकर्म वजन कम करने में मदद करता है। साथ ही ये आपके शरीर से ऊतकों को युवा बनाता है।

Image credits: social media

9 इनडोर प्लांट जो घर को बना देते हैं खूबसूरत,लंग्स को करते हैं स्ट्रॉग

कितना भी खाएं जंक फूड, नहीं मोटा होने देगी ये दवा !

वेट लॉस समेत Sorrel के 8 फायदे जान इसे घास समझने की नहीं करेंगे भूल

Energy Vampires के 7 लक्षण, कहीं आपके आस पास तो नहीं?