Hindi

Energy Vampires के 7 लक्षण, कहीं आप तो नहीं पीड़ित?

Hindi

सिर्फ नकारात्मकता

एनर्जी वैम्पायर सिर्फ औक सिर्फ नकारात्मकता पर फोकस करते हैं। ये कमियां ही गितने हैं और आपको इमोशनली पूरी तरह से चूस लेते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सहानुभूति का ड्रामा

ऐसे लोग हमेशा अपनी परेशानियां गिनाते रहते हैं। ये सिर्फ आप से हर वक्त सहानुभूति की चाह रखते हैं और अपनी दिक्कतें गिनाते रहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सेल्फ सेंटर्ड

जब भी कोई बात होती है ये उसमें सिर्फ अपनी बात को ही सही साबित कराना चाहते हैं। डोमिनेट करने के साथ ये शायद ही किसी अन्य की राय व फीलिंग पर ध्यान देते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

डिपेंडेंट रिलेशनशिप

ऐसे लोग हमेशा आप पर निर्भर होने की कोशिश करते हैं। ये सिर्फ सपोर्ट और अटेंशन नहीं चाहते बल्कि आपको ही अपनी हर चीज का जिम्मेदार ठहराते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मूड स्विंग्स

एनर्जी वैम्पायर के मूड हमेशा बदलते रहते हैं। ये आपको अपने मूड स्विंग्स और इमोशनल ड्रामा में फंसाए रखना चाहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एनर्जी खत्म

जब भी आप एनर्जी वैम्पायर के साथ वक्त बिताएंगे तो आपको लगेगा कि आपकी एनर्जी खत्म हो चुकी है। आप फिजिकली और इमोशनली खुद को खत्म पाएंगे।

Image credits: pexels
Hindi

चालाकी और चिड़चिड़ापन

जो लोग किसी और की ऊर्जा को खाने के आदी हैं। उसके पास हेरफेर करने के कई तरीके हैं। ऊर्जा पिशाच जानबूझकर लालसा और दया की चालाकी से आपमें चिड़चिड़पन पैदा करते हैं

Image Credits: pexels