Hindi

मां बनने में हो रही है दिक्कत, कहीं इस विटामिन की तो नहीं है कमी

Hindi

विटामिन डी की कमी से होने वाली दिक्कत

विटामिन डी की कमी से दिक्कत सिर्फ हड्डियों में नहीं होती है। बल्कि फर्टिलिटी में भी गिरावट होती है। इसलिए महिला और पुरुष दोनों को इस विटामिन को लेकर सीरियस होना जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं को कंसीव करने में होती दिक्कत

शरीर में विटामिन डी की कमी कारण फर्टिलिटी के साथ ओव्यूलेशन पर बुरा असर पड़ता है। उन्हें कंसीव करने में दिक्कत होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कंसीव करने के बाद भी होती है दिक्कत

अगर कंसीव करने के बाद शरीर में विटामिन डी की कमी होती है तो जेस्टेशनल डायबिटीज की आशंका बढ़ जाता है। इसके अलावा मिसकैरेज का खतरा काफी बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चे में विटामिन डी की हो सकती है कमी

अगर मां में विटामिन डी की कमी होती है तो पेट में पल रहे बच्चे में भी इसकी कमी हो सकती है। इसलिए गर्भावस्था में डॉक्टर विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए मेडिशिन देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे पूरी करें विटामिन डी की कमी

विटामिन डी की कमी पूरी करने के लिए कॉड लिवर तेल, सैमन माछी, स्वोर्डफ़िश, ट्यूना मछली, संतरे का रस होता है। इसके अलावा डेयरी और प्लांट बेस्ड मिल्क,कलेजी और अंडे की जर्दी है।

Image credits: Getty
Hindi

धूप लेना ना भूलें

बच्चे हो या फिर बुजुर्ग या महिला सबको सुबह की धूप लेनी चाहिए। इससे विटामिन डी की कमी नेचुरली शरीर में पूरी होती है। 

Image credits: Getty

बीयर पीने से क्या पेट निकल आता है बाहर, जानें क्या है सच?

बूब जॉब से गई एक मां की जान, AI ने बताया कॉस्मेटिक सर्जरी के 8 नुकसान

बीयर पीते वक्त 7 Foods को रखें दूर, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड

एलन मस्क हैं जिसके दीवाने..जानें डाइट कोक पीने के सेहत पर 7 नुकसान