Hindi

बीयर पीते वक्त 7 Foods को रखें दूर, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड

Hindi

4 अगस्त को इंटरनेशनल बीयर डे

कैलिफोर्निया में एक लोकल इवेंट से शुरू हुआ बीयर डे आज करीब 50 देशों में मनाया जाता है। बीयर पीने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। लेकिन इसके सेवन के दौरान 7 फूड्स नहीं खाने चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

सॉल्टी स्नैक

आलू चिप्स, नमकीन नट्स को लोग बीयर पीने के दौरान खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहींकरना चाहिए, ये डिहाइड्रेशन को बढ़ा सकता है। यह ज्यादा बीयर पीने की तलब को बढ़ाता है।

Image credits: pexels
Hindi

मसालेदार भोजन

मसालेदार भोजन पेट की परत में जलन पैदा कर सकता है और पाचन संबंधी परेशानी को बढ़ा सकता है। बीयर पीने के दौरान मसालेदार भोजन भी नहीं करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

फैटी फूड

फैटी और तले हुए फूड बीयर के चयापचय और पाचन को धीमा कर सकते हैं। बीयर के साथ मिलाने पर वे आपको पेट दर्द दे सकते हैं। आप भारीपन महसूस कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एसिडिक फूड

बीयर लेने के दौरान एसिडिक फूड जैसे टमाटर, फल नहीं खाना चाहिए। ये एसिड रिफ्लक्स या हार्टबर्न के खतरे को बढ़ा सकते हैं

Image credits: pexels
Hindi

कैफीन

बीयर को एनर्जी ड्रिंक या कैफीनयुक्त सोडा में मिलाकर नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने लग सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कार्बोनेटेड ड्रिंक

अन्य कार्बोनेटेड ड्रिंक में बीयर मिलाकर पीने से सूजन और परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि शराब और कार्बोनेशन का संयोजन गैस बनाने का काम करता है।

Image credits: pexels
Hindi

मिठाई

बीयर के साथ मिठाई खाने से ब्लड शुगर में तेजी से उतार-चढ़ाव हो सकता है। मतली और सुस्ती हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

बीयर के दौरान लें ये चीजें

साबूत अनाज, लीन प्रोटीन युक्त फूड, सब्जियां आप बीयर पीने के दौरान या बाद में ले सकते हैं। इसके अलावा हमेशा कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करें।

Image credits: pexels

एलन मस्क हैं जिसके दीवाने..जानें डाइट कोक पीने के सेहत पर 7 नुकसान

10 Foods जो आपके Heart को बनाता है सुपर स्ट्रॉग

ब्रेस्ट मिल्क को इन 4 तरीकों से और बनाएं पौष्टिक, पावरफुल होगा बच्चा!

Breastfeeding Benefit: कैंसर-मोटापा रहेगा दूर, स्तनपान के 8 बड़े फायदे