बीयर पीते वक्त 7 Foods को रखें दूर, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड
Health Aug 03 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
4 अगस्त को इंटरनेशनल बीयर डे
कैलिफोर्निया में एक लोकल इवेंट से शुरू हुआ बीयर डे आज करीब 50 देशों में मनाया जाता है। बीयर पीने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। लेकिन इसके सेवन के दौरान 7 फूड्स नहीं खाने चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
सॉल्टी स्नैक
आलू चिप्स, नमकीन नट्स को लोग बीयर पीने के दौरान खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहींकरना चाहिए, ये डिहाइड्रेशन को बढ़ा सकता है। यह ज्यादा बीयर पीने की तलब को बढ़ाता है।
Image credits: pexels
Hindi
मसालेदार भोजन
मसालेदार भोजन पेट की परत में जलन पैदा कर सकता है और पाचन संबंधी परेशानी को बढ़ा सकता है। बीयर पीने के दौरान मसालेदार भोजन भी नहीं करना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
फैटी फूड
फैटी और तले हुए फूड बीयर के चयापचय और पाचन को धीमा कर सकते हैं। बीयर के साथ मिलाने पर वे आपको पेट दर्द दे सकते हैं। आप भारीपन महसूस कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
एसिडिक फूड
बीयर लेने के दौरान एसिडिक फूड जैसे टमाटर, फल नहीं खाना चाहिए। ये एसिड रिफ्लक्स या हार्टबर्न के खतरे को बढ़ा सकते हैं
Image credits: pexels
Hindi
कैफीन
बीयर को एनर्जी ड्रिंक या कैफीनयुक्त सोडा में मिलाकर नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने लग सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
कार्बोनेटेड ड्रिंक
अन्य कार्बोनेटेड ड्रिंक में बीयर मिलाकर पीने से सूजन और परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि शराब और कार्बोनेशन का संयोजन गैस बनाने का काम करता है।
Image credits: pexels
Hindi
मिठाई
बीयर के साथ मिठाई खाने से ब्लड शुगर में तेजी से उतार-चढ़ाव हो सकता है। मतली और सुस्ती हो सकती है।
Image credits: pexels
Hindi
बीयर के दौरान लें ये चीजें
साबूत अनाज, लीन प्रोटीन युक्त फूड, सब्जियां आप बीयर पीने के दौरान या बाद में ले सकते हैं। इसके अलावा हमेशा कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करें।