Hindi

ब्रेस्ट मिल्क को इन 4 तरीकों से और बनाएं पौष्टिक, पावरफुल होगा बच्चा!

Hindi

ब्रेस्ट मिल्क शिशु के लिए अमृत

मां के दूध से बच्चे को शुरुआती दौर के सारे पोषक तत्व मिलते हैं। इसके पीने से बच्चों की इम्युनिटी पावर मजबूत होती है। जिससे वो कई रोगों से सुरक्षित रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेन का होता विकास

कई शोध में यह बात सामने आया है कि ब्रेस्ट मिल्क पीने से बच्चे का दिमाग तेज होता है। इसलिए मां का दूध उनके लिए सर्वोत्तम आहार होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेस्ट मिल्क में सभी पोषक तत्व जरूरी

मां के दूध में सारे पोषक तत्व होने जरूरी होते हैं। कई बार ब्रेस्ट मिलक में फैट की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से बच्चे का वजन बढ़ता नहीं है वो स्थिर हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेस्ट मिल्क में कितनी फैट होनी जरूरी

मां के दूध में फैट की दिनभर अलग-अलग होती है। ब्रेस्ट मिल्क की 100 ग्राम मात्रा में करीब 75 kcal ऊर्जा व 4.2 ग्राम फैट होता है।  

Image credits: Getty
Hindi

मां के दूध में इन चार तरीकों से बढ़ाएं फैट

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेस्ट की करें मसाज

मां को अपने ब्रेस्ट की हल्की मसाज करनी चाहिए। इससे दूध में फैट की मात्रा पढ़ती है। दूध की नलिकाएं साफ होती हैं। इसकी वजह से ब्रेस्ट मिल्क पूरी तरह निकल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चे को दूध पिलाने के बाद ब्रेस्ट को कर दें खाली

बच्चे को दोनों ब्रेस्ट का दूध पिलाना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि दोनों ब्रेस्ट बच्चे के दूध पीने के बाद पूरी तरह खाली हो गया हो। अगर दूध बचा रह जाता है तो फैट कम होने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेस्ट पंप से निकालें दूध

अगर बच्चा पूरा दूध नहीं पी पा रहा है तो ब्रेस्ट पंप से ब्रेस्ट को खाली कर लें। ताकि दूध में फैट की मात्रा सही लेबल पर बनी रहें। इतना ही नहीं ऐसा करने से दूध की मात्रा भी बढ़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

संतुलित डाइट लें

दूध पिलाने वाली मां को साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां,अंडा,अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज, सोयाबीन और अन्य फलों का सेवन करना चाहिए। इससे दूध में पौष्टिकता बनी रहती है।

Image credits: pexels

Breastfeeding Benefit: कैंसर-मोटापा रहेगा दूर, स्तनपान के 8 बड़े फायदे

मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर है खतरनाक, ये लक्षण दिखें तो इग्नोर न करें

क्यों सबके लिए जरूरी है योग, जानें ये 7 वजह

हर दिन काजू खाने से शरीर पर दिखेगा ये 5 असर, एक तो है ब्रेन से जुड़ा