Hindi

Breastfeeding Benefit: कैंसर-मोटापा रहेगा दूर, स्तनपान के 8 बड़े फायदे

Hindi

बच्चे की इम्यूनिटी

ब्रेस्ट फीड से बच्चे का इम्यून मजबूत होता है। जो बच्चे 2 साल तक मदर फीड करते हैं उनकी इम्यूनिटी बाकी बच्चों से ज्यादा अच्छी होती है। यह इम्यूनिटी ब्रेस्ट फीडिंग से आती है।

Image credits: pexels
Hindi

बच्चों नहीं होते बीमार

इंफेंट मोर्टेलिटी रेट में उन बच्चों में कम होती है जो ब्रेस्ट फीड लेते हैं। यानि जो बच्चे मां का दूध पीते हैं उनको अस्थमा, निमोनिया, कई तरह की खांसी भी कम होती है।

Image credits: pexels
Hindi

मस्तिष्क का विकास

जो बच्चे स्तनपान करते है उनका मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है। ऐसे हम नहीं कह रहे हैं यह कई रिसर्च द्वारा किया गया दावा है।

Image credits: pexels
Hindi

शिशु की मृत्यु दर कम

मां का दूध बच्चों के लिए अमृत की तरह होता है। इससे शिशु के मृत्यु दर को कमी होती है और इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

Image credits: pexels
Hindi

मां का हार्मोनल बैलेंस

स्तनपान कि वजह से मां के हार्मोन संतुलित रहते है जिसके कारण मां को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है साथ ही कील- मुंहासे होने की संभावना कम बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

कैंसर की संभावना कम

जब मां, बच्चों को स्तनपान कराती है तो ऐसा बताया जाता है कि मां के गर्भाशय और अंडाशय के कैंसर होने की संभावना कम रहती है।

Image credits: pexels
Hindi

मां का वजन कंट्रोल

प्रेग्नेंसी के समय मां का वजन बढ़ने लगता है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि स्तनपान कराने की वजह से कैलोरी कम होती है जिससे बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

प्री-मोनोपोज रहेगा दूर

ब्रेस्टफीडिंग की वजह से महिलाओं में प्री-मोनोपोज, हाइपरटेंशन और पोस्टपार्टम डिप्रेशन यानी प्रसवोत्तर अवसाद का खतरा कम होता है।

Image credits: pexels

मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर है खतरनाक, ये लक्षण दिखें तो इग्नोर न करें

क्यों सबके लिए जरूरी है योग, जानें ये 7 वजह

हर दिन काजू खाने से शरीर पर दिखेगा ये 5 असर, एक तो है ब्रेन से जुड़ा

Dengue से Chikungunya तक, ये हैं मानसून सीजन में होने वाली 10 बीमारी