बारिश के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ ही डेंगू काफी तेजी से फैलता है। मानसून के दौरान जल जमाव वाले शहरी क्षेत्रों में यह बीमारी तेजी से फैलती है।
Health Jul 27 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
मच्छर फैलाते हैं मलेरिया
मलेरिया रोग मच्छर के काटने से फैलता है। बारिश के बाद मच्छर बढ़ने से इसका खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मानसून में बढ़ते हैं चिकनगुनिया के मरीज
डेंगू की तरह चिकनगुनिया भी मच्छरों के माध्यम से फैलता है और बुखार और जोड़ों के दर्द का कारण बन सकता है।
Image credits: social media
Hindi
टायफाइड भी तेजी से फैलता है
साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होने वाला टाइफाइड दूषित भोजन खाने और पानी पीने से फैलता है।
Image credits: social media
Hindi
मानसून में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन
मानसून में खराब भोजन और दूषित पानी पीने से डायरिया, हैजा और गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मानसून में बढ़ते हैं हेपेटाइटिस के मरीज
हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी और भोजन से फैलता है। इस मौसम में अधिक लोग इसके शिकार बनते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फंगल इन्फेक्शन का भी खतरा
बारिश के मौसम में बढ़ती नमी के कारण त्वचा में फंगल इन्फेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है।
Image credits: socail media
Hindi
मानसू में कंजेक्टिवआइटिस का इनफेक्शन
आमतौर पर आंखों का लाल होना और पानी बहना आदि बारिश के मौसम में हो जाता है। नेत्र संक्रमण बढ़ने से पहले अत्यधिक संक्रामक हो सकता है और मानसून के दौरान आसानी से फैलता है।
Image credits: social media
Hindi
बारिश में फ्लू का इनफेक्शन सबसे अधिक
मानसून के दौरान फ्लू का इनफेक्शन बढ़ जाता है। क्योंकि नमी वाली स्थिति में वायरस अधिक तेजी से फैलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मानसून में लेप्टोस्पाइरोसिस का खतरा
उसका बैक्टीरियल इनफेक्शन गंदे पानी में तेजी से फैलता है और इलाज न किया जाए तो गंभीर समस्या भी हो सकती है।