Hindi

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ को वेट की चिंता! ऐसे घटा रही हैं वजन

Hindi

दीपिका कक्कड़ रुहान की बनीं मां

दीपिका कक्कड़ मां बनने के बाद बेहद खुश हैं। वो अपने बेटे रुहान के साथ मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में अदाकारा ने बेटे का नाम रिवील किया था।

Image credits: our own
Hindi

दीपिका कक्कड़ का नया ब्लॉग आया सामने

दीपिका कक्कड़ अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। हाल ही में उनका नया ब्लॉग सामने आया, जिसमें वो अपने मदरहुड के पलों का जिक्र कर रही हैं। साथ ही ये बता रही है कि घरवालें कितना खुश हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

ननद सबा के घर रह रहीं दीपिका

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम फिलहाल अपनी ननद सबा के घर पर रह रही हैं। उन्होंने बताया कि रुहान की बुआ सबा वेलकम के लिए रूम को सजाया था।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

दीपिका कक्कड़ कर रही है खुद पर फोकस

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वो रुहान के साथ-साथ खुद का भी ख्याल रख रही हैं। अच्छी डाइट ले रही हैं। डॉक्टर के बताए कदम पर चल रही हैं, ताकि वेट लॉस कर सकें।

Image credits: instagram
Hindi

मैटरनिटी बेल्ट पहनना शुरू किया

दीपिका बताती हैं कि डिलीवरी के 7-8 दिन के बाद से ही मैटरनिटी बेल्ट पहनना शुरू कर दिया था।डॉक्टर ने बताया कि इससे लटका हुआ पेट शेप में आ जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

मैटरनिटी बेल्ट के फायदे

डिलीवरी डॉक्टर मां को मैटरनिटी बेल्ट बांधने की सलाह देते हैं। दरअसल, ये पेट को सपोर्ट देकर शेप में लाता है। नॉर्मल डिलीवरी में एक दो दिन बाद इसे बांधने के लिए कहा जाता है।

Image credits: google
Hindi

आधा घंटा वॉक करती हैं दीपिका

दीपिका कक्कड़ का सी-सेक्शन हुआ है। इसलिए वेट लॉस में जल्दीबाजी करने से डॉक्टर ने मना किया है। वो बताती हैं कि डॉक्टर के कहने पर वो आधे घंटे वॉक करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अजवाइन का पी रही हैं पानी

वेट लॉस और गैस्ट्रिक की समस्या अजवाइन के पानी पीने से दूर होता है। दीपिका कक्कड़ इसे भी हर रोज लेती हैं। वो बताती हैं कि इससे मुझे और रुहान को गैस की समस्या नहीं होती है।

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी डाइट ले रही हैं दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वो ड्राई फ्रूट के लड्डू दूध के साथ खाती हैं। इसके अलावा दलिया खा रही हैं। इससे उन्हें बहुत फायदा मिल रहा है।

Image credits: Dipika kakar instagram
Hindi

दीपिका अब कर रही हैं एनर्जेटिक फिल

दीपिका कक्कड़ बताती हैं कि वो पहले से ज्यादा एनर्जेटिक महसूस कर रही हैं। हालांकि अभी भी वो चीजों को लेकर सीख रही हैं। रुहान के साथ टाइम गुजारकर बहुत अच्छा लग रहा है।

Image credits: Instagram

मानसून में फैल रहा है हर तरफ मलेरिया, 5 आयुर्वेद नुस्खों से करें बचाव

खाने के साथ नहीं खानी चाहिए कच्ची सलाद, वजह जान करने लगेंगे परहेज

क्या कॉफी Weight loss में करती है मदद? सच जानें फिर पीने का लें फैसला

मीठे को अब नहीं कहें ना, जी खोलकर इन 7 Sugar Substitute का करें सेवन