Hindi

आखिर क्यों पका हुआ और कच्चा खाना नहीं मिलाया जाता?

Hindi

कच्चे खाने को पके हुए खाने के साथ नहीं करें मिक्स

विज्ञान कहता है कि कच्चे फूड्स को पके हुए फूड्स के साथ मिलाकर नहीं खाना चाहिए। दोनों के बीच गैप होना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

कितने मिनट का होना चाहिए गैप

अगर आप पका हुआ भोजन कर लेते हैं तो कच्चा फूड्स खाने के लिए दो घंटे का वेट करें। या फिर अगर कच्चे फूड्स का सेवन करते हैं तो फिर पका हुआ भोजन करने के लिए 30 मिनट का वेट करें।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों नहीं करना चाहिए मिक्स

अगर आप दोनों को मिक्स करते हैं, यानि पके हुए भोजन के साथ या उसके तुरंत बाद कच्चा फूड्स खाते हैं तो पेट में गैस बनने लगेगी। पेट फूलने लगेगा और दर्द होगा।

Image credits: pexels
Hindi

डॉक्टर का क्या है कहना

डॉक्टर की मानें तो कच्चे और पके हुए खाद्य पदार्थों को मिलाने से पाचन प्रक्रिया जटिल हो जाती है। जिसकी वजह से गैस की समस्या बन जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

पका हुआ भोजन आंत के लिए फायदेमंद

पके हुए भोजन को पचाना पाचन तंत्र और आंत के लिए आसान होता है। शरीर के एंजाइमों की सक्रियता से ऐसे खाद्य पदार्थों को आसानी से पचा लेगा। लेकिन कच्चा भोजन पचानतंत्र को धीमा कर देता है।

Image credits: freepik
Hindi

पका भोजन कैसे करता है काम

जब भोजन को पकाया जाता है तो फाइबर और प्लांट की कोशिका की दीवार टूट जाती है। इससे भोजन के पचान और पोषण तत्वों के अवशोषण की प्रक्रिया आसान हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कच्चे फूड्स पचान तंत्र को कराती है मेहनत

कच्चे फूड्स को पचाने में हमारे शरीर को अधिक मेहनत और ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। हालांकि कच्चा फूड्स हेल्थ को ज्यादा फायदा पहुंचाता है।

Image credits: pexels
Hindi

खाना खाने में बरते सावधानी

यदि आप पका हुआ भोजन कर रहे हैं तो केवल वहीं खाएं। आधे या एक घंटे बाद पानी पियें। सलाद पके हुए भोजन के साथ नहीं खाना चाहिए। भोजन से पहले या फिर एक घंटे बाद इसका सेवन करें।

Image credits: pexels

क्या कॉफी Weight loss में करती है मदद? सच जानें फिर पीने का लें फैसला

मीठे को अब नहीं कहें ना, जी खोलकर इन 7 Sugar Substitute का करें सेवन

करीना कपूर भी हैं जायफल की दीवानी! Nutmeg के जानें 11 अचूक फायदे

Chat GPT ने बताई 8 काली चीजें, जो हफ्तेभर में कम कर देगी चर्बी