Hindi

मीठे को अब नहीं कहें ना, जी खोलकर इन 7 Sugar Substitute का करें सेवन

Hindi

सैकरीन

सैकरीन सबसे पुरानी आर्टिफिशियल स्वीटनर्स में से एक है। सैकरीन का उपयोग अक्सर टेबलटॉप स्वीटनेस, चाय और कई स्वीट डिश में भी किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सुक्रालोज

सुक्रालोज जिसे स्प्लेंडा के नाम से बेचा जाता है, एक फेमस स्वीटनर है। इसका उपयोग बेकिंग और खाना पकाने में किया जा सकता है। आप चाय और डेयरी प्रोडक्ट में भी इसका यूज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एस्पार्टेम

एस्पार्टेम एक और फेमस आर्टिफिशियल स्वीटनर है जो न्यूट्रास्वीट और इक्वल जैसे प्रोडक्ट में पाया जाता है। यह दो अमीनो एसिड से बना है। इसे आमतौर शुगर फ्री के नाम से जाना जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

एसेसल्फेम पोटेशियम (S-K)

एसेसल्फेम पोटेशियम एक कैलोरी-फ्री स्वीटनर है। यह आमतौर पर शुगर फ्री ड्रिंक्स, च्युइंग गम और शुगर फ्री कैंडी में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

नियोटेम

नियोटेम एक ऐसा स्वीटनर है जो एस्पार्टेम के समान है लेकिन लगभग 8,000 गुना अधिक मीठा है। इसका यूज बहुत कम मात्रा में किया जाना चाहिए

Image credits: freepik
Hindi

स्टीविया

स्टीविया एक नेचुरल और हेल्दी स्वीटनर है जो स्टीविया रिबाउडियाना पौधे में पाया जाता है। यह एक लोकप्रिय जीरो कैलोरी स्वीटनर है, जिसका उपयोग आप ड्रॉप या पाउडर के रूप में कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Monk फल का अर्क

Monk  फल का अर्क, जिसे लुओ हान गुओ या भिक्षु फल के नाम से भी जाना जाता है, एक नेचुरल स्वीटनर है। यह चीनी की तुलना में काफी मीठा होता है लेकिन इसमें कोई कैलोरी नहीं होती है। 

Image Credits: freepik