Hindi

किस दाल में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन, जानें

Hindi

चना दाल

चना दाल या रोस्टेड चना दाल के 100 ग्राम में लगभग 13 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

अरहर दाल

अरहर दाल या तुअर की दाल घर में सबसे ज्यादा बनाई जाती है और इसके 100 ग्राम में लगभग 22 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image credits: freepik
Hindi

लोबिया

लोबिया या चवले जो बरबटी की बींस को सुखाकर बनाए जाते हैं उसके 100 ग्राम में 23 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

पीले या हरे मटर के दाने

मटर के दाने जिन्हें हम पानी में भिगोकर इसका इस्तेमाल सलाद या सब्जी में करते हैं इसके 100 ग्राम में लगभग 25 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

मसूर दाल

लाल रंग की छोटी सी मसूर दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है, इसमें 9 ग्राम के करीब प्रोटीन होता है।

Image credits: freepik
Hindi

हरी मूंग दाल

100 ग्राम हरी मूंग दाल में लगभग 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

राजमा

राजमा जो सबका फेवरेट होता है उसके 100 ग्राम में लगभग 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

काली उड़द दाल

काली उड़द दाल या जिसे हम मां की दाल भी कहते हैं वह प्रोटीन का सबसे बड़ा सोर्स होती है इसके 100 ग्राम में 26 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

पीली मूंग दाल

हरी मूंग दाल की तुलना में पीली मूंग दाल ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके 100 ग्राम में 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

काला चना

काला चना एक सुपरफूड है। इसके 100 ग्राम में लगभग 20 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, जो एक हेल्दी बॉडी के लिए जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

काबुली चना

काबुली चना या जिसे हम छोले कहते हैं उसके 100 ग्राम में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image credits: freepik

इन 5 योग से दूर होगा डायबिटीज, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेबल

नारियल पानी के 6 नुकसान, सुनते ही कर लेंगे तौबा!

Chat GPT ने बताए डेंगू के मरीज के लिए सबसे हेल्दी 10 फूड

अगर आप हर रोज शराब पीते हैं तो शरीर में होती है ये 5 'हलचल'