Hindi

नारियल पानी के 6 नुकसान, सुनते ही कर लेंगे तौबा!

Hindi

सेहत को नुकसान!

नारियल पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि कई बार नारियल पानी फायदे की जगह सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। जानें इससे होने वाले नुकसान।

Image credits: pexels
Hindi

किडनी में समस्‍या

नारियल पानी में काफी ज्यादा पोटैशियम होता है, जो किडनी को प्रभावित कर सकता है। अगर पहले से ही किडनी की समस्‍या है तो नारियल पानी का सेवन नहीं करें।

Image credits: pexels
Hindi

ब्लड प्रेशर लो

लो ब्लड प्रेशर में नारियल पानी के सेवन से बचना चाहिए। जिन लोगों को लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या है उन्‍हें डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही नारियल पानी का सेवन करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

वजन बढ़ाए

नारियल पानी में हाई कैलोरी होता है। अगर आप अधिक मात्रा में नारियल पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपका वजन भी बढ़ने लगेगा।

Image credits: pexels
Hindi

पेट फूलने की समस्या

जानकर हैरानी होगी कि नारियल पानी की गिनती आदर्श ड्रिंक के तौर पर नहीं होती है। रिसर्च में पाया गया है कि अधिक नारियल पानी पीने से पेट फूलने और पेट खराब होने की परेशानी हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

इलैक्ट्रोलाइट का असंतुलन

नारियल पानी से इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलित भी होता है। इससे पोटेशियम का स्तर बढ़ सकता है। रिसर्च में पाया गया है कि शरीर में पोटेशियम बढ़ने से पैरालिसिस होने का खतरा बढ़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

बढ़ सकती है एलर्जी

नारियल की गिनती ट्री नट की कैटेगरी में की जाती है। ऐसे में NCBI की रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों को ट्री नट्स से एलर्जी की परेशानी है, उन्हें नारियल से भी एलर्जी हो सकती है। 

Image credits: pexels

Chat GPT ने बताए डेंगू के मरीज के लिए सबसे हेल्दी 10 फूड

अगर आप हर रोज शराब पीते हैं तो शरीर में होती है ये 5 'हलचल'

Diet Plan: Nita Ambani नास्ते से डिनर तक में खाती ये सब चीजें

Do's and Don'ts: सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें?