Hindi

अगर आप हर रोज शराब पीते हैं तो शरीर में होती है ये 5 'हलचल'

Hindi

शराब का सेवन नहीं है फायदेमंद

स्टडी में पाया गया है कि कम मात्रा में शराब का सेवन भी सेहत के लिए सही नहीं होता है। वहीं महिलाएं अगर हर रोज एक ड्रिंक और पुरुष दो ड्रिंक करते हैं तो कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: storyblocks
Hindi

हर रोज शराब पीने के सेहत पर 5 असर

Image credits: pexels
Hindi

नींद हो जाएगी दूर

अगर आप सोच रहे हैं कि शराब पीने से अच्छी नींद आती है तो गलत सोच है। एक स्टडी के मुताबिक  शराब पीने वालों को कम नींद, खर्राटा और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के शिकार हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमाग होने लगता है कमजोर

हर रोज शराब पीने से दिमाग पर निगेटिव असर पड़ता है। प्रतिदिन केवल एक पेग का सेवन मस्तिष्क में ग्रे और सफेद पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन से जुड़ा हो सकता है।

Image credits: storyblocks
Hindi

​मूड में खलल

बहुत से लोग 'हल्का' और 'खुशहाल' महसूस करने के लिए शराब पीते हैं। हालांकि, शराब वास्तव में आपके मूड को खराब कर देती है। यह धीरे-धीरे डिप्रेशन, चिंता और क्रोध का शिकार बना देता है।

Image credits: pexels
Hindi

रोग से लड़ने की क्षमता होती है प्रभावित

रोजाना शराब का सेवन संक्रमण से लड़ने की आपकी क्षमता पर निगेटिव असर डाल सकता है। आंत में गुड बैक्टीरिया को बदलकर जीआई के रास्ते में प्रतिरक्षा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

वजन बढ़ सकता है

1 ग्राम शराब 7 कैलोरी के बराबर होती है। अगर हर रोज आप शराब का सेवन करते हैं तो मोटापे का शिकार हो सकते हैं। मोटापा होने पर कई तरह की बीमारी भी आपके शरीर में घर बना लेती है।

Image credits: freepik

Diet Plan: Nita Ambani नास्ते से डिनर तक में खाती ये सब चीजें

Do's and Don'ts: सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें?

Sawan Somwar व्रत रखने के ChatGPT ने बताए 10 Tips

बारिश में बढ़ गई है Gastric Problem, 9 Tips देंगी राहत