Dos and Don'ts: सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें?
Health Jul 03 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
क्या करें और क्या ना करें
सांप के काटने पर कई बार यह पता नहीं होता कि क्या किया जाए और क्या नहीं? इससे जान का खतरा बढ़ जाता है। यहां जानें सांप के काटने पर क्या करें और क्या ना करें।
Image credits: pexels
Hindi
क्या करें?
घायल को जितना हो सके स्थिर रखें, इससे जहर बॉडी में फैलने से रोक सकते हैं।
सांप ने जहां पर काटा हो उस हिस्से को हार्ट के लेवल से नीचे रखें।
Image credits: pexels
Hindi
शॉक लगने से बचाएं
सांप काटने पर टाइट कपड़े या गहने तुरंत उतार लें।
घायल को शांत रखने की कोशिश करें जिससे उसे शॉक लगने से बचाया जा सके।
Image credits: pexels
Hindi
4 घंटे के अंदर इंजेक्शन
सांप ने जहां काटा हो, उसे हल्के कपड़े से कवर कर लें।
काटने के 4 घंटे के अंदर ही एंटीवेनम का इंजेक्शन लगवा लें।
Image credits: pexels
Hindi
क्या न करें
सांप की काटी हुई जगह पर टाइट कपड़े न बांधे।
कभी भी सांप का जहर चूसकर निकालने की कोशिश न करें।
Image credits: pexels
Hindi
चाय-कॉफी बिल्कुल भी नहीं
किसी तरह का ठंड़ा, गर्म सिंकाई न करें। न ही कोई क्रीम लगाएं।
एल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं। इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
एस्पीरिन न लें
दर्द के लिए एस्पीरिन न लें। इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
सांप की काटी हई जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट न लगाएं।