पवन सहरावत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारतीय कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ‘हाय-फ्लायर सहरावत’ के नाम से जाना जाता है।
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
पवन सहरावत की उम्र
26 साल के पवन सहरावत बहुत ज्यादा फिट हैं और मैदान में उनकी फुर्ती साफ दिखती है। नई दिल्ली में जन्मे एथलीट पवन अपनी बॉडी पर खूब मेहनत करते हैं।
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
फिटनेस का एक सीक्रेट
पवन सहरावत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्वीट यानि मीठे से कोसों दूर रहते हैं। उनके मुताबिक वजन बढ़ाने में आपका आहार सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
मैच में फूड अलर्ट
जब भी कबड्डी लीग या मैच होते हैं पवन बेहद सतर्क रहते हैं। वो बहुत सोच समझकर अपनी डाइट लेते हैं। उनका कहना है- 'बेहद सावधान रहने की जरूरत है, इसलिए मैं मिठाइयों से दूर रहता हूं।'
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
कितना है वजन
5'10' लंबे सहरावत का वजन लगभग 70 किलोग्राम है। जब बात कबड्डी में सफलता की आती है तो वह भारी बॉडी बनाने की बजाय एबिलिटी में विश्वास रखते हैं।
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
ऐसी होती है एक्सरसाइज
जब वर्कआउट की बात आती है तो पवन सहरावत जिम में अपना अधिकांश समय अपनी कोर स्ट्रैंथ को मजबूत बनाने में लगाते हैं। पवन की फुर्ती ही उनकी ताकत है।
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
कोर स्ट्रेंथ पर काम
पवन का कहना है- ‘एक मजबूत कोर मुझे अपनी ताकत और गति बनाए रखने में मदद करती है, भले ही मेरी मांसपेशियां बड़ी हो जाएं। क्योंकि 16 का डोला बनाना जरूरी नहीं है।’
Image credits: Pawan Sehrawat instagram
Hindi
फ्लेग्जिबिलिटी पर ध्यान
पवन बताते हैं- ‘बहुत सारे खिलाड़ी मसल्स बना लेते और फिर अपनी फ्लेग्जिबिलिटी से समझौता करते हैं। उनकी बॉडी बेहद कठोर हो जाती है। मैं उस तरह वर्कआउट नहीं करता।’