Hindi

यहां मधुमक्खी के जहर से होता है इलाज, कैंसर जैसी बीमारी में है कारगर

Hindi

क्या है बी स्टिंग थेरेपी

बी स्टिंग थेरेपी को मेडिकल की भाषा में एपिथेरपी भी कहा जाता है। इसमें मधुमक्खी के उत्पादों जैसे शहद, मधुमक्खी जहर, मधुमक्खी पराग का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

कहां होती है बी स्टिंग थेरेपी

बी स्टिंग थेरेपी एक प्राचीन थेरेपी है, जिसका इस्तेमाल 3000 सालों से चीन में होता आ रहा है। इससे गठिया और पुराने से पुराने दर्द को कम किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

मधुमक्खी के जहर में होते हैं कई पोषक तत्व

एक रिपोर्ट के अनुसार, मधुमक्खी के जहर में मेलिटिन और फोस्फोलिपेस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होता है, जो सूजन को कम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

मधुमक्खी के जहर से बनते हैं ब्यूटी प्रोडक्ट

मधुमक्खी के डंक से जो जहर निकलता है उससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट जैसे मॉइश्चराइजर, लोशन और सीरम भी बनाया जाता है। इससे झुर्रियां, झाइयां और त्वचा का कालापन दूर किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कैंसर के इलाज में भी कारगर है मधुमक्खी का जहर

एक रिसर्च के अनुसार, मधुमक्खी के डंक में मौजूद जहर ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं को खत्म कर सकता है। इसमें मौजूद मेलिटिन का इस्तेमाल कीमोथेरेपी की दवाओं में भी होता है।

Image credits: freepik
Hindi

गठिया को दूर करने में कारगर है बी स्टिंग थेरेपी

बी स्टिंग थेरेपी में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं जो गठिया की सूजन और दर्द को कम करते हैं और जोड़ों को मजबूत बनाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे होती है बी स्टिंग थेरेपी

चाइना में बी स्टिंग थेरेपी में शरीर के जिस हिस्से में दर्द होता है वहां पर कई बार मधुमक्खियों से कटवाया जाता है। ऐसा कहते हैं कि मधुमक्खियों में जलन दूर करने की ताकत होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंजेक्शन के रूप में होता है मधुमक्खी के जहर का इस्तेमाल

कई सारे ट्रीटमेंट में मधुमक्खी के जहर को एकत्रित किया जाता है और इसे मरीज के शरीर में इंजेक्शन के जरिए डाला जाता है।

Image credits: freepik

Diet Plan: 250 ग्राम घी पी जाती हैं 106 साल की 'उड़नपरी रामबाई'

53 साल की उम्र में सुपरमॉडल बनी मां, जानें कैसे किया ये 'कारनामा'

मशरूम खाने के हैं ये 4 फायदे, लेकिन मानसून में इससे कर लेनी चाहिए तौबा

बेजान शरीर में जान भर देगा विटामिन-B12, डाइट में शामिल करें ये 12 Food