Hindi

Diet Plan: 250 ग्राम घी पी जाती हैं 106 साल की 'उड़नपरी रामबाई'

Hindi

कौन हैं सुपर दादी?

हरियाणा के दादरी जिले के गांव कादमा की रहने वालीं 106 वर्षीय धावक सुपर दादी रामबाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रामबाई अब तक कई एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

वीगन डाइट

अब रामबाई का नाम हर किसी की जुबान में चढ़ चुका है। इसी के साथ रामबाई की सेहत का राज भी सामने आ गया। जो कि फुल वीगन डाइट है। 

Image credits: social media
Hindi

रामबाई की डाइट

उड़नपरी रामबाई की सेहत का राज खीर, चूरमा और दही है। वो घी खाने की भी शौकीन हैं। मगर उन्‍हें सबसे ज्‍यादा ताकत बाजरा खाने से मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

सेहत का राज बाजरा

बचपन से ही उनके भोजन में बाजरे से बनी चीजें होती हैं। सर्दियों में बाजरे की रोटी खाती हैं तो वहीं गर्मियों में बाजरे से बनी खिचड़ी जरूरी खाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

250 ग्राम घी

रामबाई हर रोज 230 ग्राम घी पीती हैं। यह कभी चूरमे के साथ तो कभी रोटी में खाती हैं। साथ ही आधा किलो दही उनकी रोज की डाइट का हिस्सा है।

Image credits: Social media
Hindi

आत्मनिर्भर हैं रामबाई

106 साल की उम्र होने के बावजूद रामबाई लाठी के सहारे नहीं चलती हैं। इतना ही नहीं रामबाई अपने सारे काम खुद करती हैं। वो किसी भी काम के लिए दूसरे पर आश्रित नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

4 बजे उठती हैं रामबाई

रामबाई सुबह चार बजे उठकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं। लगातार दौड़ और पैदल चलने के अभ्यास के साथ वे इस उम्र में भी पांच-छह किलोमीटर दौड़ लगाती हैं।

Image Credits: social media