यहां कुत्ते करते हैं मरीजों का इलाज, जानें DOG Therapy के बारे में
Health Jun 29 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
क्या होती है डॉग थेरेपी
डॉग थेरेपी को मेडिकल लैंग्वेज में कैनाइन असिस्टेंट थेरेपी या पशु सहायता थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
डॉग समझते है इंसानों की फीलिंग्स
सभी जानवरों में कुत्ते इंसानों के सबसे ज्यादा क्लोज होते है और ये उन्हें अच्छी तरह से समझते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
डॉक्टर्स नहीं कुत्ते करते हैं मरीजों का इलाज
डॉग थेरेपी में मरीज विशेष रूप से ट्रेनिंग लिए हुए कुत्तों के साथ सेशन करते हैं। इन्हें अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूलों और पुनर्वास केंद्रों में किया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे होती है डॉग थेरेपी
डॉग थेरेपी में एक मरीज कई फ्रेंडली डॉग्स के साथ इमोशनली कनेक्ट होने की कोशिश करता है। जो भी समस्याएं होती हैं वह उनके सामने बताते हैं और डॉग्स भी इसे बड़े इत्मीनान से सुनते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
तनाव कम करने में मददगार है डॉग थेरेपी
रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉग थेरेपी करने से मरीज का स्ट्रेस लेवल कम होता है और एंजाइटी और तनाव से राहत मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
मूड को रिफ्रेश करती है डॉग थेरेपी
डॉग थेरेपी के दौरान ऑक्सीटोसिन (लव हार्मोन) और एंडोर्फिन रिलीज होता है जो आपके मूड को बेहतर करता है और पुरानी बीमारियों को भी कम करने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या भारत में भी होती है डॉग थेरेपी
मुंबई के एयरपोर्ट में डॉग्स की मदद से यात्रियों का तनाव करने के लिए डॉग थेरेपी होती है। 2003 में मीनल सोनकर नाम की महिला ने अपने कुछ दोस्तों के साथ एनिमल एंजेल की शुरुआत की थी।