Hindi

यहां कुत्ते करते हैं मरीजों का इलाज, जानें DOG Therapy के बारे में

Hindi

क्या होती है डॉग थेरेपी

डॉग थेरेपी को मेडिकल लैंग्वेज में कैनाइन असिस्टेंट थेरेपी या पशु सहायता थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

डॉग समझते है इंसानों की फीलिंग्स

सभी जानवरों में कुत्ते इंसानों के सबसे ज्यादा क्लोज होते है और ये उन्हें अच्छी तरह से समझते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डॉक्टर्स नहीं कुत्ते करते हैं मरीजों का इलाज

डॉग थेरेपी में मरीज विशेष रूप से ट्रेनिंग लिए हुए कुत्तों के साथ सेशन करते हैं। इन्हें अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूलों और पुनर्वास केंद्रों में किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे होती है डॉग थेरेपी

डॉग थेरेपी में एक मरीज कई फ्रेंडली डॉग्स के साथ इमोशनली कनेक्ट होने की कोशिश करता है। जो भी समस्याएं होती हैं वह उनके सामने बताते हैं और डॉग्स भी इसे बड़े इत्मीनान से सुनते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तनाव कम करने में मददगार है डॉग थेरेपी

रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉग थेरेपी करने से मरीज का स्ट्रेस लेवल कम होता है और एंजाइटी और तनाव से राहत मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

मूड को रिफ्रेश करती है डॉग थेरेपी

डॉग थेरेपी के दौरान ऑक्सीटोसिन (लव हार्मोन) और एंडोर्फिन रिलीज होता है जो आपके मूड को बेहतर करता है और पुरानी बीमारियों को भी कम करने में मदद करता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या भारत में भी होती है डॉग थेरेपी

मुंबई के एयरपोर्ट में डॉग्स की मदद से यात्रियों का तनाव करने के लिए डॉग थेरेपी होती है। 2003 में मीनल सोनकर नाम की महिला ने अपने कुछ दोस्तों के साथ एनिमल एंजेल की शुरुआत की थी।

Image credits: freepik

क्या है बैक्टीरियल इंफेक्शन, जिसने पॉप सिंगर मैडोना को पहुंचाया ICU

गर्मी में Cherry के 8 फायदे जान तुरंत डाइट में करेंगे शामिल

Monsoon में घी खाने के 6 फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

ना जिम,ना डाइटिंग...60 की उम्र में छोड़ी एक चीज और कम हो गया 25 Kg वजन