Hindi

Monsoon में घी खाने के 6 फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

Hindi

भारतीय व्यंजन घी के बिना अधूरा

भारतीय व्यंजन में अगर घी ना पड़े तो उसका टेस्ट अधूरा माना जाता है। एक चम्मच घी ना सिर्फ व्यंजन के स्वाद में इजाफा कर देता है बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

Image credits: freepik
Hindi

इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है

घी में आवश्यक फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन जैसे ए, डी, ई और के होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। मानसून में इसे खाने से बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।

Image credits: freepik
Hindi

डाइजेशन सिस्टम बेहतर करता है

मानसून में अपच और सूजन की समस्या आम होती है। घी को पाचन गुणों के लिए जाना जाता है। यह पाचन एंजाइमों के प्रोडक्शन को बढ़ाकर डायजेशन में सुधार कर सकता है। 

Image credits: pexels
Hindi

एनर्जी सप्लाई करता है

घी हेल्दी फैटी का स्रोत है जो ऊर्जा को बढ़ावा देता है। मानसून के दौरान होने वाली थकान और सुस्ती से निपटने में हर रोज एक चम्मच घी कारगर साबित होता है। यह एनर्जी का सप्लाई करता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्किन हेल्थ का रखता है ख्याल

घी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को पोषण देने में मदद कर सकता है। मानसून के मौसम में स्किन का ख्याल रखने का काम घी करता है।

Image credits: freepik
Hindi

ज्वाइंट को लुब्रिकेंट करता है

घी में ब्यूटिरिक एसिड होता है, जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह जोड़ों को चिकनाई देने में मदद कर सकता है। मानसून में जोड़ों का दर्द  बढ़ जाता है। घी खाने से राहत मिलती है।

Image credits: google
Hindi

पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है

कुछ पोषक तत्वों में घुलनशील विटामिन को उचित अवशोषण के लिए डाइट फैट की जरूरत होती है। अपने भोजन में थोड़ी मात्रा में घी शामिल करने से इन पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद मिलती है।

Image credits: freepik

ना जिम,ना डाइटिंग...60 की उम्र में छोड़ी एक चीज और कम हो गया 25 Kg वजन

ये 7 बीज खाकर तेजी से बढ़ाएं स्पर्म काउंट

हार्ट से लेकर स्किन तक जामुन खाने से मिलते हैं ये 10 फायदे

मां बनकर ये हीरोइनें हो गई थी दुखी, जानें इसके पीछे की वजह