Hindi

ना जिम,ना डाइटिंग...60 की उम्र में छोड़ी एक चीज और कम हो गया 25 Kg वजन

Hindi

टीवी प्रेजेंटर जेन ऐनी मैकडॉनल्ड

सेलिब्रिटी गोगलबॉक्स स्टार जेन मैकडॉनल्ड्स ने हाल के सालों में अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके 25 किलो वजन कम कर लिया। उनके घटे हुए वजन को देखकर लोग हैरान हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

60 की उम्र में किया कमाल

जेन मैकडॉनल्ड्स 60 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। लेकिन बढ़े हुए वजन को कम करके उन्होंने बता दिया कि जहां चाह है वहां राह है।

Image credits: Instagram
Hindi

डाइट से हटाया एक खास चीज

अंग्रेजी सिंगर और यूके की फेसम टीवी प्रजेंटर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डाइट में वो सिर्फ एक चीज हटाकर अपना वजन कम कर लिया। वो बढ़े हुए वजन से परेशान थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

खराब लाइफस्टाइल ने बढ़ाया वजन

जेन ने खुलासा किया कि खराब खान-पान की आदतों और एक्सरसाइज की कमी के कारण उनका वजन धीरे-धीरे बढ़ गया था। जिसकी वजह से वो बेहतर महसूस नहीं कर रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेट लॉस के लिए जेन ने किया ये काम

फेसम टीवी स्टार ने ब्रेड, पास्ता, चावन और प्रोसेस्ड फूड समेत व्हाइट कार्ब्स के सेवन को सीमित करना सुनिश्चित किया। उन्होंने यीस्ट वाली ब्रेड को खाना छोड़ दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

सफेद ब्रेड को कहा टाटा-बाय बाय

जेन ने यीस्ट से बने सफेद ब्रेड को अपने डाइट से हटा दिया। अब वो हेल्दी फूड का सेवन करती हैं। हर सुबह टोस्ट खाने के बजाय वो दिन की शुरुआत जूस से करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन चीजों को उम्र से दिया मात

जेन डाइट में कच्ची सब्जियां, अलसी के बीज,चिया बीज, पालक, केल, पुदीना और केला लेती हैं। कभी ये उसका मिक्स शेक बनाती हैं तो कभी ऐसे ही खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एक शो ने बदल दी जिंदगी

2016 में आईटीवी के शुगर फ्री फ़ार्म में दिखाई देने के बाद जेन ने अच्छा खाना खाना सीखा और जाना कि उसके शरीर के लिए क्या काम करता है। शो में आने से उनकी वेट लॉस जर्नी शुरू हो गई। 

Image credits: Instagram
Hindi

बहुत कूड़ा-कचरा खाती थीं

जेन ने बताया कि पहले मैं बहुत कूड़ा-कचरा खाती थी। कुरकुरे, पाई, बर्गर बहुत पसंद था। जिसे वो कभी भी किसी भी वक्त खा लेती थीं। जिसकी वजह से मेरे शरीर को पोषण मिलना बंद हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

अब फ्रीज में है हेल्दी चीजें

जेन का फ्रिज अब अधिक हेल्दी खानों से भर गया है। वह इसके लिए और भी बेहतर महसूस कर रही है। वो बताती हैं कि मुझे नया जीवन मिल गया है।

Image credits: Instagram

ये 7 बीज खाकर तेजी से बढ़ाएं स्पर्म काउंट

हार्ट से लेकर स्किन तक जामुन खाने से मिलते हैं ये 10 फायदे

मां बनकर ये हीरोइनें हो गई थी दुखी, जानें इसके पीछे की वजह

सेहत के लिए रामबाण है Pineapple, लेकिन इन लोगों को नहीं खाना चाहिए