Health

मां बनकर ये एक्ट्रेसेज हो गई थी दुखी, जानें इसके पीछे की वजह

Image credits: Instagram

मां बनना खूबसूरत एहसास फिर डर क्यों

मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है। लेकिन 5 में से एक महिलाएं इसे एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। वो डिप्रेशन से गुजरने लगती है। प्रेग्नेंसी या मां बनने के बाद वो अवसाद ग्रसित हो जाती हैं।

Image credits: pexels

पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं ये हीरोइनें

कई अदाकारा हैं जो पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने इन बातों को छुपाने की बजाए इस पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे इससे उबरें।

Image credits: pexels

समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी पहले बच्चे के दौरान डिप्रेशन की शिकार हो गई थी। वो अपने मोटापे से परेशान थी। उन्हें प्रेग्नेंट होकर और बच्चे को देखकर अच्छा नहीं लगा था। 

Image credits: Instagram

श्वेता साल्वे

अदाकारा श्वेता साल्वे प्रेंग्नेंसी के तीसरी तिमाही में डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। इंटरव्यू में बताया कि मां बनने के दौरान उन्हें लगने लगा था कि उनकी पूरी लाइफ खराब हो गई है।

Image credits: Instagram

सोहा अली खान

सोहा अली खान अपनी बेटी के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो गई थी।उन्हें लगता था कि वो कैद हो गई हैं। सब पार्टी कर रहे हैं और वो कुछ भी नहीं कर पा रही हैं।

Image credits: soha ali khan

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी साल 2011 में पहले बच्चे की मां बनीं।6 सप्ताह तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना किया। वो बताई की जब उन्होंने पहली बार अपने बेटे को देखा तो उसपर बिल्कुल प्यार नहीं आया था।

Image credits: Instagram

शिल्पा शेट्टी

खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रहने वाली शिल्पा शेट्टी अपने बेटे के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन की जद में आ गई थी। लेकिन इससे निकलने में उन्हें सिर्फ 2 सप्ताह का वक्त लगा।

Image credits: shilpa shetty instagram

क्यों होता है प्रेग्नेंसी में डिप्रेशन

 प्रेग्नेंसी के दौरान प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजेन हार्मोन के स्तर सामान्य से अधिक होता है। लेकिन डिलीवरी के बाद यह अचानक सामान्य हो जाता है। अचानक परिवर्तन डिप्रेशन की वजह बनती है।

Image credits: pexels

ये भी वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन की वजह

अपर्याप्त आहार, नींद में कमी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और थायरॉइड हार्मोन के कम स्तर जैसे शारीरिक कारक भी पोस्टपर्टम डिप्रेशन का कारण बन सकते हैं।

Image credits: pexels