Hindi

कब्ज की समस्या

योग से आपकी बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी आने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। अगर आपको कब्ज, एसिडिटी की समस्या है तो आपको Digestion में सुधार करने वाले ये आसन करने चाहिए।

Hindi

नौकासन

नौकासन का हर रोज अभ्यास करने से पेट और पैर की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। इससेा पाचन तंत्र में सुधार आने के साथ-साथ शरीर से सुस्ती खत्म होती है।

Image credits: Our own
Hindi

राजकपोतासन

राजकपोतासन से पीठ, पेट, पैर व कूल्हों की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होता है। इससे पाचन स्वास्थ्य में सुधार आता है। साथ ही ये आसन लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है।

Image credits: Our own
Hindi

पादहस्तासन

पादहस्तासन दिमाग को शांत करता है और एंग्जाइटी से राहत देता है। सिरदर्द, इंसोम्निया की समस्या में आराम देने के साथ पेट के भीतरी पाचन अंगों को अच्छी मसाज देकर पाचन सुधारता है।

Image credits: Our own
Hindi

मलासन

इससे कूल्हों और पेल्विक एरिया में एक बेहतर खिंचाव होता है। यह मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर बनाता है और पाचन तंत्र को सक्रिय कर कब्‍ज की समस्‍या से राहत दिलाता है।

Image credits: Our own
Hindi

मत्स्येन्द्रासन

यह आसन स्पाइन को फ्लेक्सिबल बनाने साथ कमर की अकड़न को कम करता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने, मधुमेह को कंट्रोल करने के साथ पाचन बेहतर करता है।

Image credits: Our own
Hindi

चक्रासन

चक्रासन से पाचन प्रणाली ठीक होता हैं। यह पेट और कमर के स्नायु को मजबूत बनाता हैं। इससे मोटापा काम करने और पेट पर जमी अतिरिक्त चर्बी कम करने में मदद मिलती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

देवी मुद्रा

यह मुद्रा शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाती है। इससे कोर मजबूत और टोन होती है। साथ ही पाचन तंत्र और ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।

Image credits: Our own

मोटापा, लकवा समेत कई बीमारियां हो जाएगी छूमंतर, हर रोज बजाएं इतनी ताली

Yoga Tips: Immunity Power बढ़ाते हैं ये 10 योगासन

Joint Pain से मुक्ति दिलाते हैं ये 6 योगासन

तिल में ये 5 बदलाव Skin Cancer की तरफ करते हैं इशारा