Hindi

जोड़ों के दर्द में योगा

घंटों एक ही जगह कुर्सी पर बैठने, शारीरिक श्रम न करने और मोटापे के कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होती है। जोड़ों के दर्द में योगा बहुत ही फायदेमंद होता है। यहां जानें कुछ खास आसन। 

Hindi

सेतुबंध आसन

यह आसन घुटनों की मांसपेशियों को मजबूत करता है तथा ऑस्टियोपोरोसिस रोग में लाभकारी है। इतना ही नहीं इसे रोजाना करने से रोगी तनाव को भी कम कर सकता है।

Image credits: stockPhoto
Hindi

बालासन

बालासन कूल्हों, जांघों और टखनों में एक बहुत बढ़िया खिचाव लाता है। बालासन करने से पीठ और गर्दन में दर्द से छुटकारा दिलाता है। बालासन संपूर्ण शरीर को आराम देता है।

Image credits: Our own
Hindi

विपरीतकरणी

विपरीतकरणी मूत्र संबंधी विकार, हाई और लो ब्लड प्रेशर के साथ-साथ गठिया रोग में बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसे करने से हल्के डिप्रेशन और अनिद्रा की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

Image credits: Our own
Hindi

वीर भद्रासन

यह आसन घुटनों को सुदृढ़ बनाता है तथा जकड़े हुए कन्धों को सक्रिय करने में सहायक है। यह जोड़ों से तनाव मिटा कर शरीर को संतुलन प्रदान करता है।

Image credits: Our own
Hindi

बटरफ्लाई योगासन

तितली आसन करने से अंदरूनी मांसपेशियां मजबूत बनती हैं। जांघों की मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव से राहत मिलती है और घुटनों में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलता है।

Image credits: Our own
Hindi

वज्रासन

वज्रासन पाचन और गैस की बीमारी में तो लाभकारी है ही साथ ही ये घुटने के दर्द को दूर करने में मदद करता है। साथ ही जांघ की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

सावधानी

अगर योगासन से जोड़ों का दर्द बढ़े तो आप शरीर को सहारा देने के लिए तकिया व अन्य उपकरणों की सहायता ले सकते हैं। अपनी शारीरिक क्षमता को ध्यान में रखकर ही हर आसन करें।

Image credits: Our own

तिल में ये 5 बदलाव Skin Cancer की तरफ करते हैं इशारा

शराब में पानी मिलाकर पीने के जान लें ये बड़े नुकसान

Yoga Day 2023 : सूर्य नमस्कार करने का सही तरीका, जानें 12 आसन

8 Yoga आसन से चुटकियों में गायब होगा Back Pain