Health

शराब में पानी मिलाकर पीने के जान लें ये बड़े नुकसान

Image credits: pexels

शराब को किसके साथ पीना सही

शराब को अक्सर लोग सोडा-कोल्ड ड्रिंक और पानी के साथ लेना पसंद करते हैं। लेकिन इन तीनों में से कौन सी चीज मिलना सही है उसे जानना जरूरी है।

Image credits: Getty

शराब में मिलाएं कोल्ड ड्रिंक और सोडा

शराब में कोल्ड ड्रिंक या सोडा मिलाकर पीना चाहिए। इससे स्वाद बरकरार रहता है। 

Image credits: Getty

ठंडे पानी के साथ शराब को ना मिलाएं

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडे पानी के साथ शराब मिलाकर बिल्कुल नहीं मिलना चाहिए। ये डिहाइड्रेशन को बढ़ाता है। बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है।

Image credits: pexels

पानी में शराब मिक्स नहीं होता

पानी में शराब आसानी से मिक्स नहीं होता है। जिसकी वजह से यह हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ता है।

Image credits: pexels

वोडका को नीट पीने का रिवाज

वोडका में लोग पानी मिलाकर पीते हैं। जबकि इसे नीट पीना ज्यादा सही होता है। रूस में वोडका को किसी चीज में मिलाकर पीना गुनाह माना जाता है।

Image credits: pexels

शराब की कितनी मात्रा है सेफ

पूरे सप्ताह में मिलाकर पुरुष को शराब के 10 पैग लेना नुकसानदेह नहीं होता है। महिलाओं के लिए यह मात्रा 7 पैग होनी चाहिए। इससे ज्यादा सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: pexels