Hindi

कमर दर्द से छुटकारा

पीठ दर्द आजकल एक बहुत ही आम समस्या बन चुकी है। गलत पोस्चर की वजह से हमेशा कमर दर्द ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन योगासन के जरिए कमर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। जानें 8 आसन।

Hindi

भुजंगासन

कमर दर्द से राहत दिलाने के लिए भुजंगासन बेहद कारगर है। भुजंगासन करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। फिर गहरी सांस लेते हुए शरीर के आगे के हिस्से को ऊपर की तरफ उठाएं।

Image credits: Our own
Hindi

धनुरासन

धनुरासन का अभ्यास करते वक्त घुटनों को मोड़ लें और हाथों से पैर के पंजों को पकड़ लें। जितनी देर तक आरामपूर्वक रह सकते हैं इस स्थिति में बने रहें। इसका अभ्यास 3-5 बार करना काफी होगा।

Image credits: Our own
Hindi

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन करने के लिए आप घुटनों के बल बैठ जाएं। रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाते हुए हाथों से एड़ियों को छूने का प्रयास करें। इससे गर्दन और कमर दर्द दोनों में राहत मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

मार्जरी आसन

केट या काऊ स्ट्रेच को योग की भाषा में मार्जरी आसन कहते हैं। इसे करने से रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों का लचीलापन बना रहता है और दर्द भी कम होता है।

Image credits: Our own
Hindi

केट एंड काऊ

इसे करने के लिए आपको फोटो में दिखाई मुद्रा में आना है। अब कोर व लोअर बैक को ऊपर-नीचे की ओर प्रेस करना है। इस एक्सरसाइज को भी 30-30 सेकंड के लिए चार बार होल्ड करें।

Image credits: Our own
Hindi

सेतुबंधासन

सेतुबंधासन में आपका शरीर पैरों को घुटने से मोड़ते हुए हाथों से एंकल को पकड़े। ऊपर जाकर क्षमतानुसार सांसों को रोकें और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए पुनः पहली अवस्था में आ जाएं।

Image credits: Our own
Hindi

लिजार्ड बैक स्ट्रैच

यह आसन कमर दर्द में काफी आरामदायक है। इस आसन से कमर की मांसपेशियां लचीली हो जाती हैं और उन्हें मजबूती भी मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

हस्तोसत्ताहनासन

'हस्तत' का अर्थ हाथ और 'उत्ताून' का अर्थ होता है ऊपर तानना। इस आसन में हाथों को ऊपर की ओर ताना अर्थात् फैलाया जाता है। हस्तोसत्ताहनासन करने से कमर पर एक अच्छा स्ट्रैच पड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

हमेशा रखें ध्यान

हमेशा ध्यान रखें कि यदि आपको हल्का दर्द है तब ही इन एक्सरसाइज को करें। अधिक दर्द होने पर अपने ट्रेनर या योग शिक्षक से संपर्क करें। 

Image Credits: Our own