Hindi

कैल्शियम की कमी शरीर को रख देंगी तोड़, डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें

Hindi

क्या है ऑस्टियोपोरोसिस

ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियां कमजोर और भंगुर हो जाती हैं। यह स्थिति अक्सर पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं से जुड़ी होती है। लेकिन यह पुरुष और युवा महिलाओं को भी प्रभावित कर सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

ऑस्टियोपोरोसिस को अच्छी डाइट से रोका जा सकता है

इस बीमारी को अच्छी डाइट से रोका जा सकता है।कैल्शियम, विटामिन डी, प्रोटीन और फ्लेवोनोल्स सहित पर्याप्त मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ से इसे रोक सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें

Image credits: pexels
Hindi

चिया सीड्स

चिया सीड्स शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी करती है। इसमें बोरॉन भी होता है जो शरीर को कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम के चयापचय में मदद करके हड्डियों के हेल्थ का ख्याल रखता है।

Image credits: pexels
Hindi

ब्रोकली और फिश

ब्रोकली और फिश में भी कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा विटामिन डी की भी आपूर्ति यहां से हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

पत्तेदार साग

पालक, केल में भी कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है। आप इसका सलाद के रूप में या फिर उबालकर खा सकते हैं। ये हड्डिया मजबूत करने के साथ-साथ सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सोया मिल्क

सोया मिल्क में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलता है। इसमें विटामिन डी भी पाया जाता है। लैक्टोज वाले दूध की तुलना में कम सैचुरेटेड फैट। यह हड्डियों  का ख्याल रखने का काम करता है।

Image credits: pexels
Hindi

टोफू

टोफू कैल्शियम का एक बढ़िया स्रोत है। आधा कप टोफू में 275-861 मिलीग्राम कैल्शियम हो सकता है। हर दिन इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

बादाम का दूध

बादाम के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर को ताकत देते हैं। इसके अलावा दिमाग को भी मजबूत बनाते हैं। रोजाना बादाम का दूध डाइट में शामिल करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

ऑरेंज

हड्डियों के विकास के लिए विटामिन डी की काफी जरूरत होती है। ऑरेंज जूस में विटामिन डी पाया जाता है। इसके अलावा एग अंडा के पीले वाले भाग को भी खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अंजीर

अंजीर में कैल्शियम और आयरन के गुण पाए जाते हैं। यह फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

Image credits: Instagram

डायबिटीज के लिए रामबाण है ये 1 योगासन

Sadguru के इन Tips से 100 % घटेगा वजन, एनर्जी की नहीं होगी कभी कमी

Gluten Free रोटी खाते हैं Shubman Gill, जानें 5 Diet Secrets

बुढ़ापे में महिला ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बन गईं बॉडीबिल्डर